Free OTT Apps: बिना रुपया खर्चे उठाएं अपनी पसंदीदा मूवीज और वेब सीरीज का लुत्फ, मजा आ जाएगा

Free OTT Apps: अगर आप भी बिना सब्सक्रिप्शन के अपने पसंदीदा मूवीस और सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं तो यह है फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट.

By Sheetal Choubey | May 22, 2024 2:58 PM

Free OTT Apps: जब से ओटीटी का चलन शुरू हुआ है तब से लोगों ने सिनेमाघरों में जाना कम कर दिया है. क्योंकि ओटीटी प्लेटफार्म पर आप जब चाहें अपना मनपसंदीदा टीवी शो या मूवी कम दाम में देख सकते हैं. लेकिन कैसा हो अगर आपको अपना फेवरेट शो, मूवी या वेब सीरीज मुफ्त में देखने को मिल जाए यानी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के. सुनने में किसी डिस्काउंट ऑफर जैसी खुशी देता है न? लेकिन यह डील बिल्कुल मुफ्त है. आज हम आपको ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताएंगे, जिनका लुत्फ उठाकर आप मुफ्त में अपना मन पसंदीदा शो देख सकते हैं.

एमएक्स प्लेयर

एमएक्स प्लेयर एक ऐसा ओटीटी प्लेटफार्म है, जहां आपके पास कंटेंट्स की भरमार मिलेगी, वो भी बिलकुल मुफ्त. आपको अपने पसंदीदा जॉनर की फिल्में या सीरीज को देखने के लिए बस इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको एक से एक सीरीज और फिल्में मिल जाएंगी, जिन्हें आप डाउनलोड करके ऑफलाइन भी देख सकते हैं.

जियो सिनेमा

अगर आपके पास जियो का SIM है तो आपके लिए जियो सिनेमा एक बेस्ट ऑप्शन है. जियो सिनेमा पर आपको आपके एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिल जाएगा. इस पर आप अपने फेवरेट टीवी शोज, फिल्म और वेब सीरीज को देख सकते हैं, वह भी बिल्कुल मुफ्त.

टूबी

अगर आपको हॉलीवुड फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद है तो आप टूबी एप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि आपको एड की किचकिच का सामना नहीं करना पड़ेगा.

एक्स स्ट्रीम

अब बारी आती है एक्सस्ट्रीम की, जिसमें आप बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों व वेब सीरीज को फ्री में देख सकते हैं. तो इसके लिए आपके पास एयरटेल का सिम होना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version