10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी में बाहर नहीं जाने का है मन, तो घर बैठे फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, नहीं होंगे एक मिनट के लिए भी बोर

अगर आप घर बैठे फ्री में वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो आके लिए हम कुछ जबरदस्त सीरीज लेकर आए है. इन सीरीज को देखकर आपको बहुत मजा आएगा.

अगर आप घर बैठे फ्री में वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो आके लिए हम कुछ जबरदस्त सीरीज लेकर आए है. इन सीरीज को देखकर आपको बहुत मजा आएगा.

Farzi
Farzi

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की सुपरहिट वेब सीरीज ‘फर्जी’ को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इसमें शाहिद एक आर्टिस्ट के रोल में नजर आए हैं. इसका पहला सीजन साल 2023 में आया था और दूसरा सीजन जल्द आने वाला है.

Asur
Asur

वेब सीरीज असुर में अरशद वारसी और बरून सोब्ती ने मुख्य किरदार निभाया है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इसकी कहानी काफी जबरदस्त है. एक बार आप इसे देखने बैठेंगे तो सारे एपिसोड देख कर ही उठेंगे.

Inspector Avinash
Inspector avinash

रणदीप हुडा, रजनीश दुग्गल, अमित सियाल स्टारर वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश एक क्राइम थ्रिलर है. इसे देखकर आपको बहुत मजा आएगा. आप घर बैठे फ्री में इसे देखकर एंजॉय कर सकते हैं.

Taali
Taali

वेब सीरिज ‘ताली’ में सुष्मिता सेन ने कमाल का एक्टिंग किया है. सीरीज में वो श्रीगौरी सावंत नामक एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखी है. आप फ्री में जियो सिनेमा पर इसे देखकर एजॉय कर सकते हैं.

Apharan
Apharan

अरुणोदय सिंह, निधि सिंह, सानंद वर्मा स्टारर वेब सीरीज अपहरण एक क्राइम सीरीज है. ये आपको ओटीटी जियो सिनेमा पर मिल जाएगी. इसकी कहानी आपराधिक दुनिया के आस-पास घूमती है.

Tandoor
Tandoor

वेब सीरीज तंदूर में रश्मि देसाई और तनुज विरमानी ने लीड रोल प्ले किया है. ये एक थ्रिलर सीरीज है और इसकी स्टोरी से आप बोर नहीं होंगे. आपको ये जियो सिनेमा पर मिल जाएगी.

Kaalkoot
Kaalkoot

क्राइम ड्रामा कालकूट साल 2023 में आया था और इसमें विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी ने मुख्य किरदार प्ले किया है. सीरीज में पुलिस ऑफिसर एसिड अटैक का केस सॉल्व करता दिखता है. ये भी जियो सिनेमा पर आपको मिल जाएगी.

Aarya Season 3 OTT: सुष्मिता सेन की आर्या इस ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं सीरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें