profilePicture

OTT Releases This Week: होली की छुट्टियों में फुल ऑन एंटरटेनमेंट, स्ट्रीम होंगी धमाकेदार फिल्में और सीरीज

Friday OTT Releases: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर इस हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. होली की छुट्टियों में द इलेक्ट्रिक टाइम, इमरजेंसी, मोआना 2 और कई अन्य बेहतरीन कंटेंट देखना न भूलें.

By Divya Keshri | March 13, 2025 12:32 PM
an image

Friday OTT Releases: थ्रिलर, रोमांस, एक्शन और एनिमेटेड एडवेंचर का शानदार मिश्रण, इस हफ्ते दर्शकों को मिलने वाला है. इस वीक एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. एनिमेटेड फिल्मों से लेकर पॉलिटिकल ड्रामा तक, अपने इस सप्ताह को मनोरंजन से भरपूर बनाइए. रिलीज होने वाली सभी फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

द इलेक्ट्रिक स्टेट

यह एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसमें 1990 के समय की डायस्टोपियन कहानी है. एक किशोरी अपने लापता भाई से मिलने के मिशन पर रहती है. इसमें कहानी में एक तस्कर, ऐसी दुनिया में घूमता है जहां एक युद्ध के बाद रोबोट बाहर निकल जाते हैं. यह फिल्म 14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

बिग वर्ल्ड

यह एक चाइनीज ड्रामा है, जिसमें सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित एक व्यक्ति की मोटिवेशनल कहानी है. वह अपनी दादी के सपने को पूरा करने के लिए मुश्किलों का सामना करता है. यह फिल्म 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिली होने वाली है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

वनवास

वनवास एक पारिवारिक और इमोशनल फिल्म है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी दिखाई गयी है. वह डिमेंशिया से पीड़ित रहता है. उसके बेटे और उसके परिवार के साथ रिश्ते बदल जाते हैं. 14 मार्च को जी 5 पर यह फिल्म रिलीज होगी.

द रेजिडेंस

द रेजिडेंस एक क्राइम वेब सीरीज है. इसमें 132 कमरें वाली व्हाइट हाउस के अंदर एक जांच की जाती है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट के जासूस के कहने पर एक मर्डर के मामले को उजागर किया जाता है. यह सीरीज 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

बी हैप्पी

फिल्म बी हैप्पी एक पिता की कहानी को दिखाता है. इसमें एक सिंगल पिता अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है. उसकी बेटी एक डांस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करना चाहती है. या फिल्म 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

मोआना 2

थिएटर में धूम मचाने के बाद यह फिल्म 14 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इस एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म में मोआना और डेमीगॉड माउई फिर से मिलते है और मोटूफेतु के द्वीप को ढूंढने जाते है. यह फिल्म एडवेंचर से भरा हुआ है.

एजेंट

यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और बहुत इंतजार के बाद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इसमें एक रॉ एजेंट की कहानी बताई गयी है, जो एक खतरनाक मिशन पर निकलता है. यह फिल्म 14 मार्च को सोनीलिव पर स्ट्रीम होगी.

इमरजेंसी

यह पॉलिटिकल फिल्म है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय की कुछ मुख्य घटनाओं को दिखाया गया है. इस फिल्म में कंगना रनौत, अनुपम खेर, दर्शन पंड्या जैसे कई स्टारकास्ट मौजूद है. यह फिल्म 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version