Dupahiya: कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज के आने वाले एपिसोड का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. ट्रेंड में चल रही इस सीरीज का नाम ‘दुपहिया’ है. यह सीरीज बिहार के धड़कपुर गांव पर बनी है, जहां पिछले 24 वर्षों से कोई भी अपराध नहीं हुआ है. हर साल इस गांव को ‘क्राइम-फ्री’ का खिताब मिलता है. गांव के लोगों में एक-दूसरे के प्रति स्नेह है और वे जरूरत पड़ने पर हमेशा एक-दूसरे की मदद करते हैं. लेकिन 25वें साल में इस गांव की प्रतिष्ठा धूमिल हो जाती है.
बाइक को लेकर हंगामा
एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए एक महंगी बाइक खरीदी, जिसे वह अपने दामाद को देना चाहता है. लेकिन इस गांव में उस बाइक की चोरी हो जाती है, जिससे गांव की 24 सालों से बनी प्रतिष्ठा खतरे में पड़ जाती है. वहीं, दूसरी ओर, पिता अपनी बेटी की शादी टूटने से भी बचाना चाहते हैं, क्योंकि अगर पुलिस में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो अपराध-मुक्त गांव का रिकॉर्ड टूट जाएगा. अगर बाइक नहीं मिली, तो बेटी की शादी भी टूट जाएगी. इसके बाद वह चोरी हुई बाइक को ढूंढ़ने की कोशिश शुरू कर देता है, क्योंकि उसे गांव की प्रतिष्ठा के साथ-साथ अपनी बेटी की शादी भी बचानी होती है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
सस्पेंस का राज खुलेगा अंत में
वेब सीरीज के मुख्य कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी और गजराज राव हैं. इस सीरीज की कहानी में कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस भी मिलेगा, जिसका राज अंत में खुलता है. यही इस सीरीज की खासियत है. अगर आपने इसे देखना शुरू कर दिया, तो बिना खत्म किए उठ नहीं पाएंगे. यह सीरीज 7 मार्च को ओटीटी पर स्ट्रीम की गई थी और अब 9वें एपिसोड के रिलीज होने के बाद ट्रेंड में चल रही है.
IMBD पर मिली 10 में से 7.4 रेटिंग
सोनम नायर की ओर से निर्देशित इस सीरीज को IMDb पर 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है. यह भारत की टॉप 10 सीरीज में नंबर 1 पर है. ‘पंचायत’ की तरह इस सीरीज के सभी कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. कॉमेडी के साथ-साथ इसमें समाज में मौजूद दहेज प्रथा और रंगभेद जैसे मुद्दों को भी उजागर किया गया है. अगर आपने इस सीरीज को अभी तक नहीं देखा है, तो जल्द ही इसे देख लीजिए.