14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Guardian OTT Release: शैतान और तुम्बाड से भी डरावनी है हंसिका मोटवानी की ‘गार्डियन’, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म

Guardian OTT Release: हंसिका मोटवानी की साल 2024 की तमिल हॉरर फिल्म 'गार्जियन' ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है. इस फिल्म में हंसिका का काफी डरावना लुक देखने को मिलेगा.

Guardian OTT Release: साल 2024 में कई हॉरर फिल्मों का दबदबा रहा. जिनमें सबसे ज्यादा जिन फिल्मों ने दर्शकों के रोंगटे खड़े किए, उनमें अजय देवगन की शैतान और सोहम शाह की तुम्बाड जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन इस साल एक और ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जो हॉरर के मामले में इन फिल्मों की भी बाप निकली. यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि मार्च 2024 में रिलीज हुई गार्जियन है. फिल्म मुख्य भूमिका हंसिका मोटवानी ने निभाई है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आइए बताते हैं कि किस प्लेटफार्म पर यह स्ट्रीम होगी.

कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी गार्जियन?

हंसिका मोटवानी की तमिल हॉरर फिल्म ‘गार्जियन’ ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है. फिल्म में हंसिका का डरावना लुक देखने को मिलता है. हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था. लेकिन अगर आप इस वीकेंड पर हॉरर फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो ये फिल्म एक अच्छी चॉइस साबित हो सकती है. इस फिल्म को आप aha तमिल पर 30 अक्टूबर, 2024 को एंजॉय कर सकते हैं.

गार्जियन की कहानी

गार्जियन की कहानी अपर्णा (हंसिका मोटवानी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रोफेशनली एक आर्किटेक्ट है. अचानक से उसकी जिंदगी में बदलाव आता है, जब उसे इस बात का हिसाब होता है कि उसकी मांगी गई हर बात पूरी हो रही है और उसे अपने आसपास अदृश्य ताकतों का आभास होने लगता है.

गार्जियन की कास्ट

गार्जियन में हंसिका मोटवानी के अलावा सुरेश मेनन, श्रीमन, राजेंद्रन, प्रदीप रेयान, टाइगर गार्डन थंगादुरई जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सबरी ने किया है.

Also Read: OTT Adda: 9 से 5 की जॉब से हो गए हैं बोर, तो ओटीटी पर देख डालें साउथ की ये धांसू फिल्में, स्ट्रेस फ्री होना तय

Also Read: Friday OTT Release: दिमाग के पेंच ढीले करने इस शुक्रवार आ रही हैं ये फिल्में-सीरीज, मिस किया तो होगा अफसोस

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel