26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gullak Season 4 OTT: TVF के ‘गुल्लक’ सीजन 4 का दिल छूने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

'गुल्लक' सीजन 4 का ट्रेलर द वायरल फीवर ने जारी कर दिया है. ट्रेलर ऑडियंस के लिए एक और एंटरटेनमेंट से भरी और दिल को छू लेने वाली यात्रा का वादा करता है. इसके साथ ही रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

Gullak Season 4 OTT Release Date: वेब सीरीज ‘गुल्लक’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. TVF (द वायरल फीवर) का ये सीरीज एक फैमिली एंटरटेनर है. श्रेयांश पांडे द्वारा डायरेक्ट ‘गुल्लक’ के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं और ये इसने सोनी लिव पर ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस किया था. तीनों ही सीजन की कहानी दर्शकों के दिल को छू गई थी. अब चौथे सीजन का ट्रेलर आ गया है और इसके साथ ही रिलीज डेट का खुलासा भी हो गया है. ट्रेलर ऑडियंस के लिए एक और एंटरटेनमेंट से भरी और दिल को छू लेने वाली यात्रा का वादा करता है.


‘गुल्लक सीजन 4’ इस दिन हो रही रिलीज
TVF ने ‘गुल्लक सीजन 4’ का जबरदस्त ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है. सोनी लिव ने इस शेयर कर लिखा, “लेकर जिंदगी की खनक, आ रही है नए किस्सों की गुल्लक! #GullakS4 की स्ट्रीमिंग 7 जून से एक्सक्लूसिव तौर से Sony LIV पर होगी. ट्रेलर पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ट्रेलर देख के ही इमोशनल हो गया. एक यूजर ने लिखा, बेसब्री से इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. एक अन्य यूजर ने लिखा, एकमात्र शो जिसके अगले सीजन का न केवल मुझे बल्कि पूरे परिवार को इंतजार है.

Gullak 4 OTT: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, आमलोगों से जुड़ी है सीरीज

Panchayat 3 के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने खोजा अनोखा आइडिया, VIDEO देख फैंस का चकराया दिमाग, आप भी देखिए

OTT Web Series In May: ‘पंचायत 3’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक, ये बेहतरीन सीरीज हो रही मई में रिलीज, घर बैठे करें एंजॉय


गुल्लक में दिखाई जाती है मिश्रा परिवार की कहानी
गौरतलब है कि गुल्लक में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर लीड़ रोल निभा रहे हैं. इसमें मिश्रा परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिसमें माता-पिता और उनके दो बेटे रहते हैं. बता दें कि पहली बार किसी इंडियन वेब सीरीज को चौथे सीजन को रीन्यू किया गया है. वहीं, टीवीएफ के पहले साप्ताहिक शो वेरी पारिवारिक को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. इसके अलावा पंचायत सीजन तीन की भी घोषणा हो चुकी है और 28 मई को ये अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.

Panchayat 3 Trailer: इंतजार खत्म, इस दिन आपसे मिलने आएंगे फुलेरा के ‘सचिव जी’, जारी होगा पंचायत 3 का ट्रेलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें