![Hanuman Ott Release: हो जाइए तैयार! इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘हनुमान’, जानें तारीख 1 Hanu](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/HANU.jpg)
Hanuman OTT Release: तेलुगु सुपर हीरो फिल्म ‘हनुमान‘ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म तेलुगु के अलावा तमिल, मराठी, हिंदी, कन्नड़, अंग्रेजी, स्पेनिश, चीनी, कोरियाई और जापानी भाषाओं में रिलीज की गई थी.
![Hanuman Ott Release: हो जाइए तैयार! इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘हनुमान’, जानें तारीख 2 Hanuman 4 1024X683 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Hanuman-4-1024x683-1.jpg)
फिल्म ‘हनुमान‘ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों बटोरने लगी थी. युवा निर्देशक प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित मूवी ने सबको इम्प्रेस कर दिया. अब इसके ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आई है.
![Hanuman Ott Release: हो जाइए तैयार! इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘हनुमान’, जानें तारीख 3 Hanuman 6 1024X683 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Hanuman-6-1024x683-1.jpg)
फिल्म प्रेमी और दर्शक हनुमान फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जी5 पर रिलीज हो सकती है.
![Hanuman Ott Release: हो जाइए तैयार! इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘हनुमान’, जानें तारीख 4 Hanuman 5 1024X683 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Hanuman-5-1024x683-1.jpg)
गौरतलब है कि हनुमान पहले फरवरी में ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी. बाद में इसके रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया क्योंकि सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए दर्शक जा रहे थे.
![Hanuman Ott Release: हो जाइए तैयार! इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘हनुमान’, जानें तारीख 5 Hanuman 123456](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/hanuman_123456-1024x683.jpg)
जी5 की ओर से यह बताया गया है कि ओटीटी पर फिल्म स्ट्रीम जल्दी ही रिलीज होगी.
![Hanuman Ott Release: हो जाइए तैयार! इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘हनुमान’, जानें तारीख 6 Hanuman 3 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Hanuman-3-1-1024x683.jpg)
एक्टर तेजा सज्जा ने मूवी हनुमान में हनुमंथा का किरदार निभाया है, जो एक साधारण इंसान है. उसे अप्रत्याशित रूप से महाशक्तियां प्राप्त होती है और वो अपने भीतर एक नई शक्ति की खोज करता है.
![Hanuman Ott Release: हो जाइए तैयार! इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘हनुमान’, जानें तारीख 7 Hanuman 12345](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/hanuman_12345-1024x683.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद तेजा सज्जा ने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबरें है कि अब वो 5 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है.
![Hanuman Ott Release: हो जाइए तैयार! इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘हनुमान’, जानें तारीख 8 Hanu 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Hanu-1-1024x640.jpg)
फिल्म हनुमान में तेजा सज्जा के अपोजिट अमृता अय्यर नजर आई है, जो मीनाक्षी के किरदार में दिखी है. वहीं, विनय रॉय ने खलनायक की भूमिका निभाई थी.
Hanuman OTT Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान’, नोट कर लें तारीख और समय