9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamtara Season 2: फिशिंग क्राइम ड्रामा ‘जामताड़ा 2’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, जानें Netfix पर कब होगी रिलीज

फैंस को इंतजार खत्म हुआ. क्राइम थ्रिलर सीरीज 'जामताड़ा' सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में मोनिका पंवार, अमित सियाल, स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमान पुष्कर दिख रहे है. सीरीज को आप 23 सितंबर 2022 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Jamtara Season 2: नेटफ्लिक्स का क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘जामताड़ा’ सीजन 2 23 सितंबर 2022 को प्रीमियर होगा. शो का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. 1 मिनट 58 सेकेंड के ट्रेलर में दर्शकों को नयी कहानी देखने मिलेगी. सीरीज में फोन कॉल के जरिए धोखाधड़ी और फिशिंग स्कैम्स दिखाई गई है. ट्रेलर में गुड़िया (मोनिका पंवार) को ब्रजेश भान (अमित सियाल) के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए दिखाया गया है. सनी के रोल में स्पर्श श्रीवास्तव और रॉकी का किरदार निभाने वाले अंशुमान पुष्कर भी शो में दिखेंगे. इस सीजन गंगा देवी के रूप में सीमा पाहवा भी है. शो का निर्देशन सौमेंद्र पाधी ने किया है और इसे त्रिशांत श्रीवास्तव ने लिखा है.

Jamtara Season 2: Netflix’s crime thriller series ‘Jamtara’ season 2 will premiere on 23 September 2022. The trailer of the show has been released today. In the trailer of 1 minute 58 seconds, the audience will get to see the new story. The series featured fraud and phishing scams through phone calls. In the trailer, Gudiya (Monica Panwar) is shown fighting an election against Brajesh Bhan (Amit Sial). Sparsh Srivastava in the role of Sunny and Anshuman Pushkar, who plays Rocky, will also be seen in the show. This season also has Seema Pahwa in the form of Ganga Devi. The show is directed by Soumendra Padhi and written by Trishant Srivastava.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें