13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharani 3 Leaked Online: हुमा कुरैशी की महारानी 3 रिलीज के बाद ही ऑनलाइन लीक, इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध

Maharani 3 Leaked Online: हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी 3 आज एक लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई. रिलीज होते ही मेकर्स के लिए एक बुरी खबर है.

Maharani 3 Leaked Online: आज एक लंबे इंतजार के बाद वेब सीरीज महारानी 3 आज से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. रिलीज के साथ ही ये सुर्खियों में है.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 09 38 Pm 1
Maharani 3 leaked online

सुभाष कपूर द्वारा निर्मित और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित महारानी 3 के मेकर्स के लिए बुरी खबर है. रिलीज होने के कुछ घंटे साथ ही वेब सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई है.

Huma Qureshi 1024X640 2
Maharani 3 leaked online

महारानी 3 टेलीग्राम सहित कई अन्य पायरेसी साइट्स पर लीक कर दी गई है. बता दें कि पाइरेसी एक दंडनीय अपराध है और प्रभात खबर इसकी कड़ी निंदा करता है.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 06 43 Pm 2
Maharani 3 leaked online

महारानी 3 के लीक होने से मेकर्स को यकीनन तगड़ा झटका लग सकता है. इससे पहले भी आर्टिकल 370, आर्या सीजन 3, मैडम वेब, डंकी, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया सहित कई अन्य मूवीज और सीरीज पायरेसी का शिकार हो चुकी है.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 05 03 Pm 2
Maharani 3 leaked online

महारानी 3 को लेकर एक्स पर खूब सारे रिव्यूज आ रहे है. एक एक्स यूजर ने लिखा, महारानी 3 एक और मास्टरपीस है. हुमा कुरैशी बस आपका प्रदर्शन पसंद आया. आप ने किरदार में जान ही डाल दी. पूरी एक्टिंग टीम देखने में शानदार है.

Maharni1 2
Maharani 3 leaked online

महारानी में हुमा के अलावा अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह अहम किरदार में हैं.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 05 54 Pm 2
Maharani 3 leaked online

आठ-एपिसोड की सीरीज सुभाष कपूर द्वारा बनाई गई है और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 03 56 Pm 2
Maharani 3 leaked online

पीटीआई संग एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा था, “आज, क्योंकि मैं ‘महारानी’ कर रही हूं और शो मेरे किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित है, मैं एक निश्चित शुल्क लेने में सक्षम हूं, यह एक ऐसा शो है जिससे हम सभी को फायदा हुआ.

Huma9 1 1024X640 3
Maharani 3 leaked online

आगे उन्होंने कहा था, लोगों ने मुझे अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया… मैं बिना किसी हिचकिचाहट के कह सकती हूं कि महारानी मेरे करियर में एक नए अध्याय की शुरुआत थी.”

Maharani 3 Review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें