18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharani 3 Review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक

Maharani 3 Review: मोस्ट अवेटेड राजनीतिक ड्रामा ‘महारानी सीजन 3’ फाइनली रिलीज हो गया है. वेब सीरीज में हुमा कुरैशी मुख्य रोल निभा रही है.

Maharani 3 Review: ‘महारानी सीजन 3’ को लेकर सुबह से ही एक्स (पहले ट्विटर) पर रिव्यूज आने लगे हैं. हुमै कुरैशी इसमें रानी भारती के किरदार में नजर आ रही है. इसके अलावा सीरीज में सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और इनामुलहक हैं.

Huma5 2 1
Maharani 3 review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक 9

महारानी 3 को लेकर यूजर्स जबरदस्त रिव्यूज दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, महारानी 3 एक और मास्टरपीस है. हुमा कुरैशी बस आपका प्रदर्शन पसंद आया. आप ने किरदार में जान ही डाल दी. पूरी एक्टिंग टीम देखने में शानदार है.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 09 38 Pm
Maharani 3 review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक 10

एक मीडिया यूजर ने लिखा, आश्चर्यजनक! अद्भुत! असाधारण! क्या शो है यार. बता नहीं सकता कि ये शो कितना अच्छा है. 5 में से 5.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 07 34 Pm 1024X640 1
Maharani 3 review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक 11

एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, ब्लॉकबस्टर उत्कृष्ट प्रदर्शन महारानी 3. हर दूसरा गेम चेंजर एक्शन, एक पसंदीदा डायलॉग ”बंदूक कामजोर लोग चलते हैं, समझदार लोग दिमाग!” महारानी सीजन 3 के लिए धन्यवाद सीएम मैडम.

Huma9 1 1024X640 2
Maharani 3 review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक 12

एक मीडिया यूजर ने लिखा, पूरा टर्न अराउंड..बदला लेने का मौसम. हुमा कुरैशी और टीम को बधाई. एक अन्य यूजर ने लिखा, मजा आ गया महारानी. हुमा कुरैशी, अब तक की सबसे बेहतरीन और सबसे मनोरंजक सीरीज. परफेक्ट रिवेंज.

Huma Qureshi 1024X640 1
Maharani 3 review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक 13

महारानी सीजन 3 बिहार के अवैध शराब व्यापार की धुंधली दुनिया में उतरता है. रानी भारती न्याय की तलाश में घूमती एक स्टोरी हमारे सामने लेकर आती है.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 05 54 Pm 1
Maharani 3 review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक 14

महारानी सीजन 1, 1995 से 1999 तक फैला हुआ, रणवीर सेना, वामपंथी उग्रवादियों, नक्सली समूहों, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लिबरेशन, 1997 लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार जैसे वास्तविक जीवन की घटनाओं और पात्रों से संकेत लेता है.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 05 03 Pm 1
Maharani 3 review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक 15

सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशक सौरभ भावे द्वारा निर्देशित महारानी के दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. तीसरे पार्ट को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 06 43 Pm 1
Maharani 3 review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक 16

हुमा कुरैशी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रानी भारती का किरदार उनके डीएनए में बस चुका है.यह बात इस सीजन को देखते हुए सही साबित होती है.

Maharani 3 OTT: इस ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही महारानी 3, सामने आ गई रिलीज डेट, जान लें अभी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें