Mechanic Rocky OTT Release: विश्वाक सिंह की एक्शन-कॉमेडी ‘मैकेनिक रॉकी’ ने दिया ओटीटी पर दस्तक, जानें कहां हुई स्ट्रीम

Mechanic Rocky OTT Release: विश्वाक सेन की एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'मैकेनिक रॉकी' अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन रवि तेजा मुल्लापुडी ने किया है. वहीं, फिल्म में विश्वक सेन, मीनाक्षी चौधरी और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं.

By Sheetal Choubey | December 13, 2024 4:02 PM

Mechanic Rocky OTT Release: विश्वाक सेन की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘मैकेनिक रॉकी’ 22 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म के निर्देशन की कमान रवि तेजा मुल्लापुडी ने संभाली. तो वहीं, फिल्म में विश्वक सेन, मीनाक्षी चौधरी और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. अब यह फिल्म अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हो गई है. ऐसे में अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो आइए बताते हैं विश्वाक की इस फिल्म को आप कब और कहां देख सकते हैं.

कब और कहां रिलीज होगी मैकेनिक रॉकी?

विश्वाक सेन की ‘मैकेनिक रॉकी’ को दर्शकों ने बड़े पर्दे पर मिला-जुला रिस्पांस दिया था, जिसके बाद अब यह फिल्म आज 13 दिसंबर, 2024 को अपना डिजिटल डेब्यू कर चुकी है. इस मजेदार फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

मैकेनिक रॉकी का प्लॉट

मैकेनिक रॉकी के प्लॉट की बात करें तो फिल्म की कहानी मैकेनिक रॉकी रॉकी पर केंद्रित है, जो अपने पिता रामकृष्ण की एक गैरेज और ड्राइविंग स्कूल चलाने का काम करता है. अपने कॉलेज के दिनों में रॉकी को प्रिया से प्यार हो जाता है, जो उसके दोस्त शेखर की बहन है. किसी वजह से कुछ वक्त के लिए उनमें दुरी आ जाती है और फिर वह दोनों सालों बाद मिलते हैं.

विश्वाक सेन ने फिल्म के बारे में क्या कहा?

विश्वाक सेन ने मैकेनिक रॉकी के बारे में बात करते हुए कहा- फिल्म का दूसरा भाग पूरी तरह से मनोरंजक है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दर्शक न तो अपने मोबाइल पर ध्यान देंगे और न ही विचलित होंगे. इसमें शैली का बदलाव है और इसके बाद के दृश्य रोमांचकारी हैं.

Also Read: Upcoming OTT Releases: इस हफ्ते ‘पुष्पा 2’ पर भारी पड़ेंगी ये 5 वेब सीरीज, देख कर आप भी बोल पड़ेंगे- असली फायर तो यहां है

Also Read: Bandish Bandits 2 OTT Release: इंतजार खत्म, ऋत्विक भौमिक की म्यूजिकल ड्रामा सीरीज को आज ही करें बिंज वाॅच

Also Read: Pushpa 2 OTT Release: थियेटर के बाद इस ओटीटी पर भौकाल मचाएगा पुष्पा 2, अभी जान लें कहां होगी रिलीज

Next Article

Exit mobile version