12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 3: कालीन भैया से छिनेगी सत्ता? गुड्डू पंडित से मुन्ना भैया की मौत का बदला लेगी माधुरी,कहानी आई सामने!

Mirzapur 3: फैंस काफी लंबे समय से मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे है. अब इसे लेकर ईशा तलवार ने अपडेट दिया है, जो सीरीज में माधुरी भाभी का किरदार निभा रही है. उन्होंने कहा कि, एक दमदर ड्रामा देखने के लिए तैयार रहे.

Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. खबरें है कि इस साल ही सीरीज रिलीज की जाएगी. मिर्जापुर में माधुरी यादव का किरदार ईशा तलवार ने निभाया है. माधुरी, मुन्ना भैया की पत्नी बनी है. हालांकि मिर्जापुर सीजन 2 में गुड्डू पंडित (अली फज़ल) मुन्ना को गोली मार देते है. ईशा ने सीरीज की कहानी को लेकर नया अपडेट दिया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.

गुड्डू पंडित से बदला लेगी माधुरी भाभी?

ईशा मिर्जापुर में माधुरी यादव की भूमिका निभा रही हैं. मिर्जापुर सीजन 3 में वह मुन्ना भैया की विधवा के रूप में नज़र आएंगी और अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए गुड्डू पंडित (अली फज़ल) और गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) से भिड़ेंगी. उम्मीद की जा सकती है की ये शो जल्द रिलीज़ हो सकती क्योंकि इसकी शूटिंग नवंबर 2022 तक पूरी हो चुकी है.

मिर्जापुर 3 को लेकर आया नया अपडेट

ईशा ने खुलासा किया कि मिर्जापुर 3 अपने आप में एक शक्तिशाली शो है जिसमें अजीबोगरीब ट्विस्ट और टर्न हैं, यह एक बदला, फैमिली ड्रामा से भरपूर परफेक्ट शो है. एक्ट्रेस ने कहा, “माधुरी यादव, जैसा कि हमने पहले ही सीज़न 2 में देखा था, कालीन भैया से अंत में सत्ता लगभग छीन ली थी, जिसकी भूमिका पंकज त्रिपाठी ने निभाई थी. जब आप शो में इतना महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं, तो आप एक दमदर ड्रामा देखने के लिए तैयार रहे. इस समय मैं शो के बारे में और कुछ ज़्यादा नही बता सकती जब शो रिलीज़ के करीब होगा तब आपको और जानकारी दी जायेगी. फिलहाल तो मुन्ना की मौत के बारे में दर्शक अभी भी भ्रमित हैं- मैं इसे व्यक्तिगत अनुभव से जानती हूं.”

Also Read: Mahabharat के शकुनि मामा Gufi Paintal ने दुनिया को कहा अलविदा, इस खास शख्स की वजह से एक्टर को मिला था ये रोल
अली फजल ने शेयर किया वीडियो

अली फजल ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो और एक सेल्फी साझा शेयर किया था. वीडियो में हम फिल्म के कास्ट एंड क्रू को चिल्लाते हुए देख सकते हैं. इसके अलावा सेल्फी में सभी मेंबर्स चियर्स करते दिख रहे हैं. अली फजल ने पोस्ट में लिखा, “मेरी सबसे प्यारी और प्यारी टीम के लिए, मिर्जापुर की दुनिया में आपके द्वारा लाए गए प्यार और कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. सीज़न 3 मेरे लिए बहुत ही अलग यात्रा रही है, जैसा कि अन्य दो सीज़न में हुआ है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें