Mirzapur फेम शाहनवाज प्रधान का निधन, कालीन भैया के साथ किया था काम, बने थे ‘गुड्डू भैया’ के ससुर

मिर्जापुर एक्टर शाहनवाज प्रधान ने हाल ही में मिर्जापुर 3 की शूटिंग पूरी किया था. एक कार्यक्रम के दौरान उनको हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका.

By Divya Keshri | February 18, 2023 12:11 PM

Shahnawaz Pradhan Death: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) अब हमारे बीच नहीं है. एक्टर ने 56 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. शाहनवाज का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. एक्टर ने कई शोज और फिल्मों में काम किया था. उनके निधन से उनके चाहने वाले काफी दुखी है. सोशल मीडिया पर उनके को-स्टार और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है.

शाहनवाज प्रधान का निधन

मिर्जापुर एक्टर शाहनवाज प्रधान ने हाल ही में मिर्जापुर 3 की शूटिंग पूरी किया था. एक कार्यक्रम के दौरान उनको हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका. इस बारे में लगान एक्टर यशपाल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया. उन्होंने एक्टर की तसवीर लगाकर कैप्शन में लिखा, आज मुम्बई में ये प्रोग्राम अटेंड किया …बड़ा अच्छा चल रहा था सब … सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे लेकिन बीच में ही अवार्ड लेने के थोड़ी देर बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज़ को कुछ अटैक आया.


सारा प्रोग्राम रुक गया…

यशपाल शर्मा आगे लिखते है, सारा प्रोग्राम रुक गया सब लोगों और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बैठा कर कोकिला बेन हॉस्पिटल जो सबसे नज़दीक था ले जाया गया, लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका वो चले गए. ये है हमारी ज़िंदगी का कड़वा सत्य …. इंसान किन घमण्डों में जीता है और जीवन क्या है. ख़ैर प्रोग्राम ठीक से ख़त्म हुआ पर एक जीवन चला गया. इतने सारे कलाकार एक जगह इकट्ठा थे और हमारी आंखों के सामने एक जीवन ख़त्म हो गया. कुछ ख़ाली ख़ाली सा लग रहा है.भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को हिम्मत दे.

Also Read: एक बुजुर्ग गा रहा था गदर फिल्म का ‘घर आ जा परदेसी’ सॉन्ग, आ पहुंचे फिल्म के डायरेक्टर, फिर जानें आगे क्या हुआ
राजेश तैलंग ने दी श्रद्धांजलि

शाहनवाज प्रधान ने मिर्जापुर, द फैमिली मैन, रईस, खुदा हाफिज में काम किया था. वेब सीरीज मिर्जापुर में वो स्वीटी और गोलू के पिता के रोल में दिखे थे. एक्टर राजेश तैलंग ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “शाहनवाज भाई आखिरी सलाम !!! आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा. क्या गजब के जहीन इंसान और इतने बेहतर अदाकार थे आप. मिर्जापुर के दौरान कितना सुव्दर वक्त गुजरा आपके साख, यकीन नहीं हो रहा.”

Next Article

Exit mobile version