25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur Season 3 Teaser: जंगल में भौकाल मचाने वापस लौटे कालीन भैया, इस ओटीटी पर होगी रिलीज, तारीख नोट कर लीजिए

मिर्जापुर सीजन 3 का टीजर भी मेकर्स ने जारी कर दिया है, जो बेहद रोमांचक है. फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मिर्जापुर की काल्पनिक दुनिया के सिंहासन पर कौन बैठने वाला है.

Mirzapur Season 3 Teaser: लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 कब आएग, इसका जवाब फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फाइनली इसका जवाब फैंस के सामने आ चुका है, जी हां, मिर्जापुर सीजन 3 का रिलीज डेट मेकर्स ने बता दिया है. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा नजर आएंगे. आपको और इंतजार नहीं कराते हुए इसका रिलीज डेट बताते हैं.


मिर्जापुर सीजन 3 इस दिन होगा रिलीज
अमेजन प्राइम वीडियो ने आज आधिकारिक तौर पर मिर्जापुर सीजन 3 के लॉन्च की तारीख बता दी है. इसका प्रीमियर 05 जुलाई को भारत और दुनिया भर के 240 देशों एवं क्षेत्रों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर होगा. इसके टोटल 10 एपिसोड होंगे. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर मिर्जापुर का नया पोस्ट जारी कर लिखा, कर दिए प्रबंध #MS3W का. तारीख नोट कर लीजिए. बता दें कि उस बार फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मिर्जापुर की काल्पनिक दुनिया के सिंहासन पर कौन बैठने वाला है.

Mirzapur 3 से लेकर Aashram 4 तक, Panchayat 3 के रिलीज के बाद इन सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार, फटाफट देख लें पिछला सीजन

Mirzapur 3: इस शख्स ने मिर्जापुर 3 के रिलीज डेट को लेकर दिया बड़ा हिंट, मेकर्स ने वीडियो में किया बड़ा खुलासा


मिर्जापुर सीजन 3 का टीजर मचाएगा भौकाल
मिर्जापुर सीजन 3 का टीजर भी मेकर्स ने जारी कर दिया है, जो बेहद रोमांचक है. इसके कैप्शन में लिखा हुआ है, जंगल में भौकाल मचाने वाला है! इसमें कालीन भैया भी दिखे है. वहीं, टीजर पर यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, गर्दा उड़ा दिए गुड्डू भैया. एक अन्य यूजर ने लिखा, उफ्फ आखिरकार. लाख लाख सलाम है भाई तुम प्राइम वालों का. इतना इंतजार करवाया. एक यूजर ने लिखा, मुन्ना भैया होंगे ना? गौरतलब है कि इसका निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें