11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

YouTube पर फ्री में देखें ये दिल को छू लेने वाले वेब सीरीज, कहानी यूनिक, होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट

यूट्यूब पर कई शानदार और बेहतरीन वेब सीरीज है, जिसे आपको देखकर मजा आ जाएगा. इन्हें देखने के लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने होंगे. ये जबरदस्त सीरीज आप फ्री में देख सकते हैं.

वेब सीरीज सपने बनाम एवरीवन दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसे आपको जरूर देखनी चाहिए. इसमें परमवीर चीमा, अंबरीश वर्मा ने मुख्य किरदार निभाया था. इसका निर्देशन अंबरीश वर्मा ने किया है.

Sandeep-Bhaiya
Sandeep bhaiya

एस्पिरेंट्स के संदीप भैया के किरदार का स्पिन-ऑफ संदीप भैया की कहानी आपके दिल को छू जाएगी. सालों तक असफल होने का बाद संदीप भैया के हाथ आखिरी में कामयाबी लग ही जाती है. ये एक पॉपुलर वेब सीरीज है और इसे आपको देखना चाहिए.

Dhindora
Dhindora

भुवन बाम की वेब सीरीज ‘ढिंढोरा’ को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसमें भुवन अलग-अलग किरदार में दिखे है और ये एक मजेदार कहानी है.

Operation Mbbs
Operation mbbs

वेब सीरीज ऑपरेशन एमबीबीएस में आयुष मेहरा, अंशुल चौहान और सारा हाशमी मुख्य किरदार में दिखे है. सीरीज देखने के बाद आपको पता चलेगा कि एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है. इसमें फर्स्ट ईयर के छात्रों के बारे में कहानी बताई गई है.

Aspirants
Aspirants

वेब सीरीज एस्पिरेंट्स ओल्ड राजिंदर नगर में रहने वाले तीन साथी, अभिलाष, गुरी और एसके की कहानी बताती है. तीनों यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते है और इस दौरान वो कई मुश्किलों से गुजरते है.

Arranged Couple
Arranged couple

यूट्यूब पर बिना पैसे खर्च किए आप वेब सीरीज अरेंज्ड कपल देख सकते हैं. इसमें एक न्यूली वेडेड कपल की कहानी दिखाई गई है. ये एक कॉमेडी सीरीज है और सृष्टि श्रीवास्तव और हरमन सिंघा ने इसमें काम किया है.

Ncr Days 1
Ncr days

वेब सीरीज एनसीआर डेज में अंबरीश वर्मा, हीर कौर है. ये भी यूट्यूब पर आपको मिल जाएगा. इसकी कहानी एक छोटे शहर के लड़के की लाइफ पर बेस्ड है, जो एमबीए की तैयारी के लिए एनसीआर में रहने आता है.

Very Parivarik
Very parivarik

वेब सीरीज वेरी पारिवारिक एक ऐसे कपल के लाइफ पर बेस्ट है, जिसके घर उनके ससुराल वाले आ जाते हैं. ये काफी एंटरटेनिंग और मजेदार सीरीज है, जिसका आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए.

Sisters
Sisters

वेब सीरीज सिस्टर्स में दुबे और अहसास चन्ना ने काम किया है, जो सीरीज में बहनें बनी है. ये गर्लियापा द्वारा निर्मित है. यूट्यूब चैनल पर आपको इसके सारे एपिसोड मिल जाएंगे.

OTT Web Series In May: ‘पंचायत 3’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक, ये बेहतरीन सीरीज हो रही मई में रिलीज, घर बैठे करें एंजॉय

OTT Releases This Weekend: इस हफ्ते बिल्कुल नहीं होंगे बोर, ‘क्रैक’ से लेकर ‘रणनीति’ इन ओटीटी पर हो रही रिलीज, LIST

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें