आज के डिजिटल युग में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिसपर आपको एक्शन, रोमांस, हॉरर से लेकर थ्रिलर तक के कई बेहतरीन वेब सीरीज मिल जाएंगे. आज आुक हम एमएक्स प्लेयर की टॉप 10 हिंदी सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसे आईएमडीबी रेटिंग काफी अच्छी है. इन सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया और ये काफी लोकप्रिय भी हुई. लिस्ट में आश्रम, कैम्पस बीट्स, गुटर गू जैसे सीरीज है.
आपको साल 2024 में एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध टॉप 10 हिंदी सीरीज के नाम बताते हैं-
- गुटर गू- आईएमडीबी रेटिंग 8.3
- हाइवे लव- आईएमडीबी रेटिंग 7.4
- आश्रम- आईएमडीबी रेटिंग 6.6
- कैम्पस बीट्स- आईएमडीबी रेटिंग 8.3
- भौकाल- आईएमडीबी रेटिंग 7.8
- रक्तांचल- आईएमडीबी रेटिंग 6.8
- धारावी बैंक- आईएमडीबी रेटिंग 7.6
- इश्क इन द एयर- आईएमडीबी रेटिंग 8.1
- फिसद्दी- आईएमडीबी रेटिंग 6.6
- नाम, नमक, निशान- आईएमडीबी रेटिंग 6.6
जानें वेब सीरीज आश्रम कहां देख सकते हैं
वेब सीरीज आश्रम सीजन 4 का इंतजार दर्शक कर रहे हैं. पहले तीनों सीजन एमएक्स प्लेयर पर आया था. चौथे सीजन में एक बार फिर से बॉबी देओल बाबा निराला की भूमिका में दिखेंगे. यह सीजन बाबा और पम्मी के बीच की जटिल गतिशीलता को भी दिखाएगा. आश्रम एक क्राइम ड्रामा सीरीज है और इसे प्रकाश झा ने निर्दिशित किया है. इसमें बॉबी के अलावा दर्शन कुमार, अदिति पोहनकर ने काम किया है. इसके पहले तीनों सीजन सुपरहिट रहे थे. पहला सीजन आगस्त 2020 में आया था, दूसरा सीजन नवंबर 2020 में आया था. उसके बाद थर्ड सीजन साल 2022 में आया और अब चौथे सीजन का इंतजार है. आप इसे एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.
सीरीज भौकाल को देखने के लिए नहीं खर्च करने होंगे पैसे
वेब शो भौकाल जतिन वागले की ओर से निर्देशित है और इसमें मोहित रैना, रश्मि राजपूत, बिदिता बाग, प्रदीप नागर, गुलकी जोशी ने काम किया है. ये एक सच्ची स्टोरी पर बेस्ट है. इसमें एक बहादुर एसएसपी को एक शहर में तैनात किया गया है, जहां अराजकता फैली हुई है. आप इसे घर बैठे एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.
धारावी बैंक को देखकर नहीं होंगे बोर
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय स्टारर वेब सीरीज धारावी बैंक एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है. इसमें सुनील, थलाइवा के किरदार में दिखे हैं, जबकि विवेक एक पुलिस अधिकारी के रोल में दिखे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘मैं हीरो हूं और इसलिए मैं विलेन…’, भाई बॉबी देओल की ‘एनिमल’ को लेकर ये क्या बोल गए सनी देओल
यह भी पढ़ें- Kanguva: बॉबी देओल ने फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं निर्देशक या निर्माता नहीं…