OTT Adda: संडे को लगाएं एंटरटेनमेंट का तड़का, ओटीटी पर निपटा लें ये फिल्में-सीरीज

OTT Adda: अगर आप इस रविवार बोर नहीं होना चाहते हैं और ओटीजी पर कुछ बेहतरीन फ़िल्में और सीरीज देखना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट फिल्में-सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं.

By Sheetal Choubey | December 22, 2024 7:03 AM
an image

OTT Adda: अगर आपका भी इस रविवार को कहीं बाहर जाने का नहीं है प्लान, और घर बैठे बोर भी नहीं होना चाहते हैं तो हम इसका एक एंटरटेनिंग सोल्यूशन लेकर आपके पास आए हैं, जैसे जाने के बाद नहीं आपको बाहर जाना होगा और ना ही आप घर बैठे बोर होंगे. आज हम आपको ऐसी लेटेस्ट फिल्मों और सीरीज के नाम बताएंगे जिन्हें इस हफ्ते आप ओटीटी पर देख सकते हैं. आइए बिना देर किए बताते हैं इनके नाम.

गर्ल्स विल बी गर्ल्स

गर्ल्स विल बी गर्ल्स फिल्म की कहानी एक ऐसी स्कूली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी अपनी भावना और प्रेम की खोज में है. इस फिल्म में कानी कुश्रुति, प्रीति पानीग्रही, काजोल चुग, केशव बिनॉय किरन और जितिन गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

ट्विस्टर्स

साल 1996 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ट्विस्टर का सीक्वल आपको मनोरंजन की दुनिया में वापस ले जाने के लिए आ गया है. इस फिल्म में डेजी एडगर-जोंस, ग्लेन पॉवेल, एंथनी रामोस और कियरनन शिप्का मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसे आप जियोसिनेमा पर देख सकते हैं.

मूनवॉक

मूनवॉक वेब सीरीज की कहानी दो चोरों के जीवन पर केंद्रित है, जिसमें समीर कोचर, अंशुमान पुष्कर और निधि सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. मूनवॉक को आप JioCinema पर एंजॉय कर सकते हैं.

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जेब्रा

जेब्रा एक तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें प्रिय भवानी शंकर, सत्य देव, जेनिफर पिसिनाटो, डाली धनंजय, अमृता अय्यंगर, सत्यराज और कल्याणी नटराजन मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म Aha पर उपलब्ध है.

यो यो हनी सिंह

यो यो हनी सिंह बॉलीवुड के मशहूर रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री है, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जिंदगी के कई बड़े खुलासे किए गए हैं.

Also Read: The Family Man 3 OTT Release: क्या अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी द फैमिली मैन सीजन 3? सामने आया लेटेस्ट अपडेट

Also Read: Pushpa 2 OTT Release: 9 जनवरी को पुष्पा 2 ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, मेकर्स बोले- 56 दिनों से…

Exit mobile version