OTT Adda: नेटफ्लिक्स की इन वेब सीरीज को लाइफ में एक बार जरूर देखे, पलके झपकाना होगा मुश्किल

OTT Adda: अगर बॉलीवुड की सीरीज देखकर बोर हो गए हैं और बेहतरीन कंटेंट्स वाले हॉलीवुड थ्रिलर सीरीज की तलाश में हैं, तो आज हम आपको नेतफल पर मौजूद ऐसी पांच सीरीज के नाम बताएंगे, जिन्हें देखकर आपको काफी मजा आ जाएगा.

By Sheetal Choubey | October 19, 2024 1:27 PM
an image

OTT Adda: हॉलीवुड सीरीज के हैं शौकीन और ओटीटी पर देखना एक से बढ़कर एक सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज तो पॉपकॉर्न और नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ तैयार हो जाए. क्योंकि आज हम आपको नेटफ्लिक्स की ऐसी पांच वेब सीरीज के नाम बताएंगे जिन्हें आपको लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए. यह वेब सीरीज आपको अपनी जगह से उठने नहीं देंगे और आपको पलके झपकाने तक का मौका नहीं मिलेगा.

फूल मी वन्स

फूल मी वन्स एक ब्रिटिश थ्रिलर वेब सीरीज है, जो डैनी ब्रॉकलेहर्स्ट की हरलान कोबेन के 2016 के इसी नाम के नोवेल से प्रेरित है. इस सीरीज की कहानी एक विधवा मिलिट्री ऑफिसर पर केंद्रित है, जो अपने घर में हुए दो मर्डर से संघर्ष करती है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

इन्वेंटिंग अन्ना

शोंडा राइम्स की इन्वेंटिंग अन्ना एक अमेरिकी ड्रामा टेलीविजन सीरीज है. इस सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. सीरीज की कहानी अन्ना सोरोकिन के जीवन से प्रेरित है. अन्ना एक जर्मन ठग थी जो न्यू यॉर्क के अमीर लोगों से खुद की पहचान एक धनी जर्मन उत्तराधिकारी के रूप में कराती थी. यह एक मजेदार सीरीज है.

द नाइट एजेंट

साल 2023 की ट्रेलर सीरीज थे नाइट एजेंट का निर्माण शॉन रयान ने किया है. जिसकी कहानी मैथ्यू क्विर्क के इसी नाम के नोवेल पर आधारित है. सीरीज में मुख्य भूमिका गेब्रियल बैसो निभा रहे हैं.

द रिक्रूट

एलेक्सि हॉले की एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी एक सीआईए वकील ओवेन हेंड्रिक्स पर केंद्रित है, जो इंटरनेशनल कॉन्फ्लिक्टस में फंस जाता है.

एनाटॉमी ऑफ ए स्कैंडल

एनाटॉमी ऑफ ए स्कैंडल डेविड ई. केली और मेलिसा जेम्स की बनाई गई एक अमेरिकी कोर्टरूम ड्रामा है, जो सारा वॉन के इसी नाम के नोवेल पर आधारित है. सीरीज का निर्देशन एस जे क्लार्कसन ने किया है.

Also Read: Dune Prophecy OTT Release: तब्बू की पहली हॉलीवुड सीरीज का ट्रेलर रिलीज, सिस्टर फ्रांसेस्का के किरदार में एक्ट्रेस की दिखीं झलक

Also Read: Upcoming OTT Releases: वीकेंड पर पॉपकॉर्न के साथ तैयार हो जाए, ओटीटी पर इस हफ्ते एक साथ स्ट्रीम होगी 7 फिल्में-सीरीज

Exit mobile version