20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT पर मौजूद हैं बॉलीवुड की ये मोस्ट अंडररेटेड फिल्में, देखकर खुश हो जाएंगे

Most Underrated Bollywood Movies on OTT: आज हम आपको ऐसी शानदार अंडररेटेड फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में पहले न जानने का आपको अफसोस होगा.

OTT Most Underrated Bollywood Movies: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाई नहीं की, लेकिन दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ दी है. अगर आप उन फिल्मों को एक बार देख लेंगे तो उन फिल्मों के दीवाने हो जाएंगे और बोलने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर किस पिटारे में छुपी थीं, ये फिल्में? चलिए आज आपको बताते हैं बॉलीवुड की मोस्ट अंडररेटेड फिल्मों की लिस्ट.

अंडररेटेड बॉलीवुड फिल्म्स की लिस्ट

तुम्बाड

तुम्बाड साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और डर से कंपकपाने लगेंगे. इस फिल्म को आनंद गांधी और अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को देखने के लिए आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

503839991
Ott पर मौजूद हैं बॉलीवुड की ये मोस्ट अंडररेटेड फिल्में, देखकर खुश हो जाएंगे 8

न्यूटन

न्यूटन साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म की कहानी एक ईमानदार गवर्नमेंट अफसर की है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करता है. न्यूटन को देखने के लिए आप एमएक्स प्लेयर पर जा सकते हैं.

Also Read Free OTT Apps: बिना रुपया खर्चे उठाएं अपनी पसंदीदा मूवीज और वेब सीरीज का लुत्फ, मजा आ जाएगा

मसान

नीरज छायवान के निर्देशन में बनी मकान साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विकी कौशल, श्वेता त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा लीड रोल में हैं. इस फिल्म में आपको दो अलग-अलग लोगों की कहानी देखने को मिलती है. एक ऋचा चड्ढा की और दूसरी दलित परिवार के दीपक यानी विकी की जिसे शालू यानी श्वेता से प्यार हो जाता है. कहानी में और क्या-क्या होता है इसे देखने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी जो कि आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जायेगा.

1107429291
Ott पर मौजूद हैं बॉलीवुड की ये मोस्ट अंडररेटेड फिल्में, देखकर खुश हो जाएंगे 10

कहानी

साल 2012 में रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म कहानी एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है. इस फिल्म की कहानी एक गर्भवती औरत की है, जो अपने गुमशुदा पति को ढूंढने के लिए लंदन से कोलकाता आती है. इस दौरान उसे कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. इस फिल्म की पूरी कहानी देखने के लिए आप अमेजॉन प्राइम या जियो सिनेमा पर जा सकते हैं.

लंचबॉक्स

लंचबॉक्स साल 2013 में रिलीज हुई थी. यह एक रोमांस ड्रामा फिल्म है, जिसमें इरफान खान लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन रितेश बत्रा ने किया है. इसे देखने के लिए आप अमेजॉन प्राइम पर जा सकते हैं.

292319124
Ott पर मौजूद हैं बॉलीवुड की ये मोस्ट अंडररेटेड फिल्में, देखकर खुश हो जाएंगे 12

कारवां

कारवां का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है. इस फिल्म की कहानी की शुरुआत अविनाश नाम के एक लड़के के पास आई फोन कॉल से शुरू होती है, जिस दौरान उसे बताया जाता है कि उसके पापा की मौत हो गई है और कोरियर कंपनी की लापरवाही के कारण किसी और की डेड बॉडी अविनाश को दे दी जाती है. जब यह बात अविनाश को पता चलती है, तो वह अपने दोस्त शौकत यानी इरफान खान के साथ अपने पिता की डेड बॉडी को ढूंढने के लिए निकल जाता है. जहां उनकी मुलाकात तान्या यानी मिथिला पालकर से होती है और फिर कहानी में एक नया मोड़ आता है, जिसे देखने के लिए आप नेटफ्लिक्स पर जा सकते हैं.

फोटोग्राफ

साल 2017 में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सानिया मल्होत्रा की फिल्म फोटोग्राफ एक रोमांस ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन लंच बॉक्स के डायरेक्टर रितेश बत्रा ने किया है. फिल्म की कहानी फरीक यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की है जो गेटवे ऑफ इंडिया पर एक छोटा सा फोटोग्राफर रहता है. एक रोज वह मिलोनी नाम की लड़की की फोटो खींचना है, जो उसे बिना पैसे दिए भाग जाती है. वहीं, उसकी दादी शादी की जिद करती है, जिससे तंग आकर फरीक मिलोनी की फोटो अपनी दादी को भेज देता है कहता है कि वह उसे पसंद करता है और यहां से एक प्यार सी लव स्टोरी की शुरुआत होती है. इस खूबसूरत सी लव स्टोरी को देखने के लिए आप अमेजॉन प्राइम पर जा सकते हैं.

Maidaan OTT: अजय देवगन की मैदान इस जबरदस्त ट्विस्ट के साथ ओटीटी पर हुई रिलीज, वीकेंड बनेगा मजेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें