OTT Release This Week: एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी का बढ़ेगा डोज, जब 16 से 22 दिसंबर रिलीज होगी नई फिल्में-सीरीज हर रोज
OTT Release This Week: मिसमैच्ड सीजन 3 और डिस्पैच के बाद अगर आप नई फिल्म या वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो आइए आज हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों-सीरीज की लिस्ट देंगे.
OTT Release This Week: दिसंबर का दूसरा हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. इस हफ्ते एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर हर जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर धूम मचाने आ रही है, जिसे देखने के बाद आपको मजा आ जायेगा. ऐसे में अगर आप भी इस हफ्ते मनोरंजन के जबरदस्त डोज के लिए तैयार हैं, तो आइए आपको देते हैं लिस्ट.
इंग्लिश टीचर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लिश टीचर का है, जो एक अमेरिकी वेबसीरीज है. यह वेब सीरीज 18 दिंसबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की कहानी एक शिक्षक और उसके स्टूडेंट्स के रिश्तों पर केंद्रित है.
मूनवॉक
अगर आप एक ही सीरीज में एक्शन, कॉमेडी और थ्रिल देखना चाहते हैं तो आप 20 दिसंबर को जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हों वाली सीरीज ‘मूनवॉक’ देख सकते हैं. इस सीरीज में अंशुमान पुष्कर, समीर कोचर, निधि सिंह जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं.
विजार्ड बियोन्ड वेवरली प्लेस
विजार्ड बियोन्ड वेवरली प्लेस एक अमेरिकी कॉमेडी टेलीविजन सीरीज हैं, जो 20 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. अबतक इस सीरीज के 5 सीजन आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
द सिक्स ट्रिपल एट
अगर आपको वॉर से जुड़ी फिल्में या वेबसीरीज देखना पसंद है, तो आप 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर अमेरिकी वॉर ड्रामा ‘द सिक्स ट्रिपल एट’ का लुत्फ उठा सकते हैं.
यो यो हनी सिंह फेमस
बॉलीवुड के मशहूर रैपर और पंजाबी सिंगर हनी सिंह अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचप्स किस्सों को लेकर अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘यो यो हनी सिंह फेमस’ के साथ ला रहे हैं. यह डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
पानी
पानी एक मलयालम फिल्म है, जिसे आप 20 दिसंबर को सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस फिल्म में आदिनाथ कोठरे मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Also Read: Paatal Lok Season 2: पाताल लोक के नए सीजन की हुई अनाउंसमेंट, फैंस बोले- हाथीराम चौधरी बवाल मचाएंगे…