OTT Release: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस हफ्ते लगने जा रहा है कॉमेडी का जबरदस्त तड़का, आ रही हैं ये 7 फिल्में-सीरीज
OTT Release: कॉल मी बे और सेक्टर 36 देखकर हो गए हैं बोर तो इस हफ्ते ओटीटी पर कपिल शर्मा के शो से लेकर पंचायत के तमिल रीमेक को देख डालें. साथ ही इस हफ्ते कॉमेडी के साथ एक्शन लवर्स के लिए लिस्ट में बहुत कुछ है.
OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए इस हफ्ते बहुत कुछ खास है. इस हफ्ते एंटरटेनमेंट के पिटारे में एक्शन, कॉमेडी, थ्रिल सबकुछ भरपूर मिलने वाला है. इस वीक न सिर्फ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो एक बार फिर दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने आ रहा है बल्कि जल्द ही चियान विक्रम की मच अवेटेड तंगलान और पंचायत का तमिल रीमेक थलवेट्टम पालम भी ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है. आइए बताते हैं इन फिल्मों-सीरीज को आप कहां देख सकते हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. अब इनकी बेकरारी को और न बढ़ाते हुए यह शो 21 सितंबर की रात 8 बजे स्ट्रीम होगा. शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे देखकर पता चलता है कि इस शो में देवरा, जिगरा, द फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड की पूरी स्टार कास्ट नजर आएगी.
व्हाट्स नेक्स्ट? द फ्यूचर विथ बिल गेट्स
अगर आपकी दिलचस्पी तकनीक में अधिक है, तो यह वेब सीरीज आपके लिए है. यह एक शर्ट सीरीज है, जिसमें बिल गेट्स आपको भविष्य में होने वाले तकनीक के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे. यह वेब सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Also Read: OTT Adda: आपके वीकेंड को मजेदार बनाने आ रही है ये स्पाई थ्रिलर फिल्म
ए वेरी रॉयल स्कैंडल
ए वेरी रॉयल स्कैंडल की कहानी एमिली मेइतली की है, जिसने प्रिंस एंड्रयू का इंटरव्यू लिया था. यह शो आज से अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है.
लाल सलाम
एंटरटेनमेंट के इस रोलर कोस्टर में साउथ फिल्मों के फैंस के लिए भी बहुत कुछ है. रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम राजनीतिक मतभेद के इर्द गिर्द घूमती है. यह मच अवेटेड फिल्म 20 सितंबर को एनएक्सटी पर रिलीज होगी.
तंगलान
लाल सलाम के बाद दूसरी साउथ फिल्म की बात करें तो चियान विक्रम की तंगालन 20 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी कर्नाटक के कोलार गोल्ड माइन्स की है, जहां अंग्रेजों ने वहां रहने वाले मजदूरों को पैसे और बेहतर जिंदगी का लालच देकर सोने की खुदाई करने के लिए कहा था.
जो तेरा है वो मेरा है
तंगलान में मजदूरों की हालत देखकर गंभीर और मायूस होने के बाद आप परेश रावल की जो तेरा है वो मेरा है देख सकते हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो 20 सितंबर को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.
थलवेट्टम पालम
अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के माहौल से दर्शक अभी बाहर आए ही थे कि टीवीएफ ने इस सीरीज के तमिल रीमेक की घोषणा कर दी, जिसका टाइटल ‘थलवेट्टम पालम’ है. अगर आपने हिंदी सीरीज पंचायत देखी है, तो आपको इसके तमिल वर्जन को समझने में दिक्कत नहीं होगी. इस सीरीज में सचिव जी का किरदार मशहूर कॉमेडियन अभिषेक कुमार निभा रहे हैं. थलवेट्टम पालम 20 सितंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.