Paatal Lok 2 OTT Release: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पाताल लोक 2, यूजर्स बोले- हाथीराम चौधरी से मुलाकात होगी

Paatal Lok 2 OTT Release: ‘पाताल लोक’ सीजन 1 के बाद अब सीजन 2 आने वाला है. इस सीजन में जयदीप अहलावत के साथ-साथ सीरीज में तिलोत्तमा शोम और गुल पनाग जैसे स्टार्स नजर आएंगे.

By Divya Keshri | December 23, 2024 12:29 PM
an image

Paatal Lok 2 OTT Release: जयदीप अहलावत की क्राइम थ्रिलर ‘पाताल लोक’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ये सीरीज साल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आया था. कुछ दिन पहले इसके दूसरे सीजन को लेकर अपडेट आया था. उसके बाद से ही दर्शक इसके रीलीज डेट का इंतजार कर रहे थे. अब फाइनली मेकर्स ने ‘पाताल लोक 2’ की रिलीज डेट बता दी है.

वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ जनवरी 17, 2025 को प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्राइम वीडियो ने सीरीज का पोस्टर जारी कर रिलीज डेट अनाउंस किया है. इस सीरीज में जयदीप अहलावत के अलावा इश्वाक सिंह और गुल पनाग ने काम किया है. तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ इसमें अहम किरदार निभाते दिखेंगे. यह सीरीज भारत समेत 240 से अधिक देशों प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. पोस्टर पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.

यूजर्स बोले- हाथीराम चौधरी से मुलाकात होगी

वेब सीरीज ‘पाताल लोक‘ के पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, मास्टरपीस. एक यूजर ने लिखा, फाइनली. हाथीराम चौधरी से मुलाकात होगी. एक यूजर ने लिखा, इंतजार खत्म हुआ. एक यूजर ने लिखा, साल की शुरुआत पाताल लोक से. एक अन्य यूजर ने लिखा, झक्कास.

जानें पाताल लोक के बारे में

वेब सीरीज पाताल लोक का पहला सीजन 15 मई, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर आया था. तरुण तेजपाल के उपन्यास द स्टोरी ऑफ माई असैसिन्स पर आधारित है. इसमें गुल पनाग, नीरज काबी, स्वस्तिका मुखर्जी, अभिषेक बनर्जी है. इसमें अभिषेक ने हथौड़ा त्यागी का रोल प्ले किया था. इस सीरीज में अभिषेक का किरदार काफी खौफनाक था. सीजन में गुल एक बार फिर से हाथीराम की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी.

Also Read- OTT Releases This Week: इस हफ्ते होगा मौत का खेल, OTT पर खौफ बनाने स्ट्रीम होगी ये फिल्में-सीरीज

Also Read: Atlee Movies: बेबी जॉन से पहले OTT पर देखें एटली की ये धमाकेदार फिल्में, खूब मजा आएगा

Exit mobile version