20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat छोड़ने की अफवाहों पर ‘सचिव जी’ ने किया रिएक्ट, जितेंद्र कुमार बोले- ईमानदारी से कहूं तो…

हाल ही में सुनने में आया था कि पंचायत के अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र कुमार और मेकर्स के बीच अनबन चल रही है. इस पर अब एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बड़ी बात कह दी है.

सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को रिलीज हो चुका है. जब से ये सीरीज रिलीज हुआ है, तब से ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. एक्स पर फैंस इसके छोटे-छोटे क्लिप और तसवीरें पोस्ट कर रहे हैं. इसमें ‘सचिव जी’ के किरदार में जितेंद्र कुमार उर्फ ​​जीतू नजर आए है. इस रोल से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली है. कुछ समय पहले खबरें आई थी कि जीतू और द वायरल फीवर (TVF) के बीच कुछ मतभेद हो गया था. अब इसपर उन्होंने रिएक्ट किया है.


TVF संग अनबीन की खबरों पर जितेंद्र कुमार ने किया रिएक्ट
‘पंचायत 3’ के रिलीज होने से पहले ऐसा सुनने में आया था कि जितेंद्र कुमार ने प्रोडक्शन हाउस TVF के साथ मतभेद की वजह से सीरीज को छोड़ दिया. अब इसपर एक्टर ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि सच्चाई क्या है. एक्टर ने कहा, इसे लेकर बहुत ज्यादा पैनिक था और ये सोशल मीडिया पर दिख रहा था. पिछला सीजन अभिषेक के ट्रांसफर पर खत्म हुआ था और इसने भी चर्चा को और बढ़ा दिया. गलतफहमी थी और ईमानदारी से कहूं तो मैं इन सवालों का जवाब देते-देते थक गया हूं. एक समय तो मुझे लगा कि और मत पूछो, बंद करो ये.”

Panchayat 3 को बनाने में क्यों लगा इतना वक्त, नीना गुप्ता बोलीं- इसमें देरी हुई क्योंकि हमने…

Panchayat 3 Twitter Review: पंचायत 3 देखने के बाद दर्शकों का रिव्यू आया सामने, इस एक सीन पर फैंस के छलके आंसू

Panchayat 3 का नया पोस्टर हुआ जारी, मेकर्स खोज रहे फुलेरा गांव के लिए नया सच‍िव, आप भी भेज सकते हैं CV


जितेंद्र कुमार ने कही ये बात
पंचायत फेम जितेंद्र कुमार ने आगे कहा, टीवीएफ के साथ मेरा पुराना रिश्ता है, इस वजह से लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि आखिर क्या गलत हुआ. मुझे समझ में आया कि यह उनका प्यार है और हमने पहले ट्रेलर के आने का इंतजार किया, ताकि सारी अटकलें खत्म हो जाए. गौरतलब है कि एक्टर ने कई पॉपुलर सीरीज में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म गॉन केश से बॉलीवुड में कदम रखा था. उसके बाद एक्टर कॉमेडी शुभ मंगल ज्यादा सावधान, जादूगर जैसी मूवीज में काम कर चुके हैं.

Panchayat 3 के रिलीज से पहले देखें जितेंद्र कुमार की ये 8 धांसू फिल्में- वेब सीरीज, वीकेंड पर नहीं होंगे बोर

वेब सीरीज पंचायत 3 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है और इसके कितने एपिसोड है?

वेब सीरीज पंचायत 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है और इसके टोटल आठ एपिसोड है.

पंचायत 3 में किन स्टार्स ने काम किया है?

पंचायत 3 जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक और रघुबीर यादव ने काम किया है. जितेंद्र के किरदार का नाम अभिषेक कुमार है.

जितेंद्र कुमार ने पंचायत 3 के अलावा किन फिल्मों में काम किया है?

जितेंद्र कुमार ने कॉमेडी शुभ मंगल ज्यादा सावधान, जादूगर, गॉन केश, चमन बहार, ड्राई डे जैसी फिल्मों में काम किया है.

वेब सीरीज पंचायत के अबतक कितने सीजन आ चुके हैं?

अबतक वेब सीरीज पंचायत के तीन सीजन आ चुके हैं. हर सीजन की कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया और लोगों के दिलों को छू लिया. पहला सीजन साल 3 अप्रैल, 2020 को रिलीज हुआ. जबकि सीजन 2, 20 मई, 2022 को रिलीज हुआ. सीजन 3, 28 मई 2024 को आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें