17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pill Trailer Release: रितेश देशमुख करेंगे फर्जी फार्मा प्लेयर्स का पर्दाफाश! जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

Pill Trailer Release: बॉलीवुड के बेहतरीन और उम्दा एक्टर्स में से एक हैं, रितेश देशमुख. वह चाहे नेगेटिव रोल हो या पॉजिटिव दोनों किरदारों को बखूबी निभाते हैं. जल्द ही वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. साल 2022 में उनकी फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ पर रिलीज हुई थी, जिसके बाद वह […]

Pill Trailer Release: बॉलीवुड के बेहतरीन और उम्दा एक्टर्स में से एक हैं, रितेश देशमुख. वह चाहे नेगेटिव रोल हो या पॉजिटिव दोनों किरदारों को बखूबी निभाते हैं. जल्द ही वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. साल 2022 में उनकी फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ पर रिलीज हुई थी, जिसके बाद वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज पिल में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज का ट्रेलर आज 28 जून को रिलीज हो चुका है.

क्या है पिल की कहानी?

रितेश देशमुख स्टारर पिल की कहानी बाजार में बिक रहे फर्जी दवाइयों के कारोबार के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में रितेश देशमुख प्रकाश चौहान का किरदार निभा रहे हैं, जो फार्मा इंडस्ट्री की कंपनी का डिप्टी मेडिसिन कंट्रोलर है. वह बाजार में चल रहे धांधली को उजागर करने के लिए आवाज उठाता है, लेकिन स्पीच उसे एक शातिर सीईओ का सामना करना पड़ता है जिसका किरदार पवन मल्होत्रा निभा रहे हैं. इस ट्रैप में एक मजबूत बिजनेस मैन, करप्ट डॉक्टर,मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, पॉलिटिकल लीडर, एक जर्नलिस्ट और डिटेक्टिव शामिल हैं.

Pill Trailer

Also Read बारिश की वजह से नहीं जा पा रहे हैं बाहर, तो वीकेंड को इन धांसू वेब सीरीज के साथ बनाये एंटरटेनिंग

रितेश देशमुख ने ओटीटी डेब्यू पर कही ये बात

रितेश देशमुख ने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि “डिजिटल स्ट्रीमिंग की दुनिया में कदम रखना रोमांचक है. जब आपको ‘पिल’ जैसी कहानी सौंपी जाती है, तो उसके लिए सही दिशा में कड़ी मेहनत करना बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है.” उन्होंने आगे कहा कि एक दवाई जैसी साधारण सी चीज के पीछे की कहानी के बारे में जानना दिलचस्प है, जो लोगों के दैनिक जीवन और सेहत पर असर डालती है. अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि, “इस जर्नी का हिस्सा बनना ज्ञान से भरपूर रहा. राज कुमार गुप्ता और रोनी स्क्रूवाला जैसे दूरदर्शी लोगों के साथ काम करना सम्मान की बात है. प्रकाश चौहान में सादगी और ताकत दोनों है, और मुझे विश्वास है कि भ्रष्ट फार्मा प्लेयर्स के खिलाफ उसकी यह लड़ाई दर्शकों को पसंद आएगी.”

कब रिलीज होगी वेब सीरीज ‘पिल’

वेब सीरीज ‘पिल’ का 12 जुलाई 2024 को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. रितेश देशमुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें को उनकी फिल्म ककुड़ा भी 12 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम होगी. जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदर ने किया है.

Also Read Upcoming OTT Release: ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देंगी ये बाजा फाड़ फिल्में, पूरा देखे बिना उठ नहीं पाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें