Psychological Thriller Movies: मनी हाइस्ट नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज है, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. अब तक इस सीरीज के 5 सीजन आ चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी इसी तरह की फिल्में व सीरीज देखना चाहते हैं तो आइए आज आपको ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों के नाम बताते हैं.
टेबल नंबर 21
परेश रावल की साल 2013 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म ‘टेबल नंबर 21’ की कहानी एक कपल पर केंद्रित है, जो वेकेशन के लिए फौरन जाते हैं. वहां उन्हें एक गाने खेलने का मौका मिलता है, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम मिलती है. जब गेम की शुरुआत होती है, तब कई चौंकाने वाली चीजें शुरू होती हैं. इसे देखने के लिए आप जियो सिनेमा पर जा सकते हैं. इस सीरीज में परेश रावल के साथ टीना देसाई, राजीव खंडेलवाल जैसे कई कलाकार नजर आएंगे.
जोकर
फीनिक्स स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ की कहानी एक मानसिक बीमारी से पीड़ित कॉमेडियन की है, जो अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है. इस फिल्म को भी आप जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं.
स्प्लिट
साल 2016 की चर्चित साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म इस जॉनर की दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म की कहानी मल्टीपल पर्सनालिटी डिसऑर्डर से जूझ रहे एक व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है, जो तीन टीनएज लड़कियों का अपहरण कर लेता है. इसके बाद क्या होता है, उसे देखने के लिए आपको जिओ सिनेमा पर जाना होगा.
ब्लाइंड
सोनम कपूर की साल 2023 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म एक अंधे पुलिस ऑफिसर के इर्द गिर्द घूमती है, जो एक सीरियल किलर की तलाश कर रहा है. इसे भी आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
दीवानगी
अजय देवगन की साल 2002 में आई थ्रिलर फिल्म ‘दीवानगी’ में एक्टर विलेन का किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म में आने वाले कई ट्विस्ट आपके दिमाग के पेंच ढीले कर देगी.