13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reeta Sanyal: कानून की लड़ाई लड़ने इस दिन आ रही है ‘रीता सान्याल’, क्राइम-थ्रिलर में दिखा अदा शर्मा का जबरदस्त अवतार

Reeta Sanyal: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अदा शर्मा के नए क्राइम-थ्रिलर शो रीता सान्याल के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. इस नए शो में अदा शर्मा काफी जबरदस्त अवतार में नजर आएंगी.

Reeta Sanyal: ‘द केरल स्टोरी’ और ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ जैसी फिल्मों में अपनी बहादुरी दिखाने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा एक नए शो के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. अदा शर्मा डिज्नी प्लस हॉटस्टार के शो ‘रीता सान्याल’ में लॉयर बनकर मुजरिमों का सफाया करेंगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सीरीज के रिलीज डेट की जानकारी साझा की है. ऐसे में अगर आप भी इस सीरीज के लिए एक्साइटेड हैं तो आइए बताते हैं रीता सान्याल कब स्ट्रीम होगी.

कब रिलीज होगी रीता सान्याल

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस नए शो के रिलीज डेट की जानकारी साझा की है. साथ ही इसके नीचे कैप्शन लिखा है कि, “कानून की हर लड़ाई दिलचस्प होगी, क्योंकि अब मैदान में है रीता सान्याल. 14 अक्टूबर को रीता सान्याल स्ट्रीम होगी.” इस वीडियो में अदा शर्मा काफी जबरदस्त और रहस्यमयी अवतार में नजर आ रही हैं. वीडियो के हम देख सकते हैं कि अपने केस को सॉल्व करने के लिए अदा कई कई भेस बदलते नजर आई हैं.

Also Read: OTT This Week: अक्टूबर के पहले वीक में होगा फुल एंटरटेनमेंट, वीकेंड पर पॉपकॉर्न के साथ हो जाइए तैयार, लिस्ट

Also Read: The Legend of Hanuman Season 5: इस दिन पंचमुखी अवतार में लौट कर आ रहे हैं पवन पुत्र

रीता सान्याल के लिए अदा की एक्साइटमेंट

रीता सान्याल के किरदार पर अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से रीता सान्याल जैसा किरदार निभाना चाहती थी. मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे टाइपकास्ट नहीं किया गया और मुझे ऐसे किरदार निभाने को मिले- कुछ सराहनीय, कुछ डरावने, कुछ प्यारे और कई मेरे जैसे नहीं, लेकिन जिस क्षण मैंने रीता सान्याल की स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे पता था कि यह शो मेरे लिए ही है. एक्टर के रूप में हमें अलग-अलग किरदार निभाने के लिए अलग-अलग प्रोजेक्ट करने होते हैं.”

10 लोगों के किरदार में नजर आएंगी अदा

अदा शर्मा ने आगे कहा कि, “यहां मुझे एक शो में 10 लोगों का किरदार निभाने का मौका मिला! इसमें एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांच, अपराध, सब कुछ है! यह सीरीज़ एक लड़की द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों का सार प्रस्तुत करती है जो एक वकील और जासूस के रूप में बड़ा नाम बनाने की कोशिश कर रही है. जो चीज इसे आपके द्वारा पहले देखी गई चीजों से अलग बनाती है, वह यह है कि रीता सान्याल एक कॉमिक बुक पढ़ने जैसा है. यह मजेदार, रोमांचक, रोमांचकारी और जीवन से बड़ा है. मैं दर्शकों को मेरे और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें