15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Squid Game 2 Trailer: खूनी खेल को खत्म करने लौट आया है प्लेयर नंबर 456, ‘स्क्विड गेम 2’ का थ्रिलिंग ट्रेलर रिलीज

Squid Game 2 Trailer: सेओंग गी-हुन स्टारर साउथ कोरियाई डायस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर टेलीविजन सीरीज 'स्क्विड गेम 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ह्वांग डोंग-ह्युक और नरीमन फर्स्टमैन स्टूडियो की निर्देशित इस सीरीज में प्लेयर नंबर 456 इस बार गेम को पूरी तरह खत्म करने के लिए तैयार है.

Squid Game 2 Trailer: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब उनकी एक्साइटमेंट में चार चांद लगाने के लिए मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें दर्शकों के पसंदीदा प्लेयर नंबर 456 इस खूनी खेल को खत्म करने के मूड में नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि इस साउथ कोरियाई डायस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर टेलीविजन सीरीज में सेओंग गि-हुन के रूप में ली जंग-जे मुख्य भूमिका में हैं.

यहां देखें सीरीज का ट्रेलर-

स्क्विड गेम 2 का ट्रेलर रिलीज

नेटफ्लिक्स की इस मच अवेटेड सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था, जिसके बाद दर्शक इसके अगले सीजन का इंतजार करने लगे थे. अब सीजन 2 का थ्रिलिंग ट्रेलर आ गया है, जिसमें खिलाड़ी नंबर 456 गेम में वापस जाने की मांग करता है. इसके बाद मौत का खूंखार खेल शुरू होता है, जिसमें सभी प्लेयर्स पैसे के लिए अपनी जान को दांव पर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में आगे जब प्लेयर नंबर 456 से यह पूछा जाता है कि वह गेम में वापस क्यों आया तो वह कहता है कि मुझे इस बार गेम खत्म करना है.

स्क्विड गेम 2 की कहानी क्या है?

ह्वांग डोंग-ह्युक और नरीमन फर्स्टमैन स्टूडियो की निर्देशित स्क्विड गेम के दूसरे सीजन की कहानी प्लेयर नंबर 456 यानी सेओंग गी-हुन से शुरू होती है, जो अपने अमेरिका जाने के फैसले को बदलकर गेम में वापस आने का टारगेट पूरा करते दिखेगा. यह सीरीज एक बार फिर मौत का खूंखार खेल खेलने 26 दिसंबर को आ रहा है.

Also Read: Squid Game 2 Teaser: फिर शुरू हुआ मौत का खूंखार खेल, ‘स्क्विड गेम 2’ के टीजर ने रिलीज होते ही बढ़ाई हाइप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें