Squid Game Season 2: अब इंतजार खत्म, इस दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ‘स्क्विड गेम सीजन 2’, डिटेल्स इनसाइड

Squid Game Season 2: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम सीजन 2' का इंतजार कुछ ही समय में खत्म होने वाला है. ऐसे में अगर आप भी इस सीरीज का वेट कर रहे हैं तो आइए बताते है कब स्ट्रीम होगी यह सीरीज.

By Sheetal Choubey | December 25, 2024 11:32 AM
an image

Squid Game Season 2: नेटफ्लिक्स की चर्चित साउथ कोरियाई डायस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर टेलीविजन सीरीज ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ का इंतजार बस कुछ ही वक्त में खत्म होने वाला है. ह्वांग डोंग-ह्युक की निर्मित इस सीरीज में सेओंग गि-हुन के रूप में ली जंग-जे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है, जो अब क्रिसमस के बाद मौत का तांडव करने आ रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस सीरीज के इंतजार में हैं, तो आइए बताते हैं कब स्ट्रीम होगी यह वेब सीरीज.

कब स्ट्रीम होगी ‘स्क्विड गेम सीजन 2’?

नेटफ्लिक्स की यह पॉपुलर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन दर्शकों से और भी खतरनाक और खूंखार होने का दावा करता है. इस सीरीज में एक बार फिर दर्शकों को प्लेयर नंबर 456 का गेम देखने को मिलने वाला है. इसे देखने के लिए आपको ज्यादा नहीं बस आज तक का इंतजार करना होगा क्योंकि यह वेब सीरीज कल 26 दिसंबर को क्रिसमस के बाद मौत का खुनी खेल खेलने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. सीरीज में Park Hae-soo, Wi Ha-joon, Jung Ho-yeon, Gong Yoo, Heo Sung-tae मुख्य भूमिकाओं में हैं.

स्क्विड गेम 2 की कहानी?

स्क्विड गेम 2 की कहानी दर्शकों के पसंदीदा प्लेयर नंबर 456 यानी सेओंग गि-हुन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने अमेरिका जाने के फैसले को बदलकर गेम में वापस आने का टारगेट पूरा करते दिखेगा. साथ ही वह इस बार इस खूनी खेल को खत्म करने के मूड में नजर आ रहे हैं. इसकी झलक हम सीरीज के ट्रेलर में देख सकते हैं.

यह भी पढ़े: YJHD 2: 11 साल बाद फिर जमेगी दीपिका-रणबीर की जोड़ी, फिल्म के मेकर्स ने BTS तस्वीर शेयर कर दिया बड़ा हिंट

यह भी पढ़े: Aamir Khan: आमिर खान ने किया अपनी सबसे बुरी आदत का खुलासा, कहा- मैं रात भर ड्रिंक…

Exit mobile version