Squid Game Season 3: फिर नेटफ्लिक्स पर छाएगा मौत का तांडव, ‘स्क्विड गेम 3’ का ऐलान, जानें रिलीज डेट

Squid Game Season 3: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का ऐलान हो गया है, जिसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमन पर है. इस सीरीज का निर्देशन ह्वांग डोंग-ह्युक कर रहे हैं.

By Sheetal Choubey | January 31, 2025 8:22 PM
an image

Squid Game Season 3: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके तीसरे और आखिरी सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है. इसे जानने के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने उनकी एक्साइटमेंट में चार चांद लगाने के लिए सीरीज के रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. ली जंग-जे की अभिनीत यह चर्चित कोरियन वेब सीरीज 27 जून, 2025 को नेटफ्लिक्स पारदस्तक देगी. मालूम हो कि हाल ही में इस सीरीज का दूसरा सीजन 26 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐसे में अब सीजन 3 की घोषणा फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

यहां देखें सीरीज का प्रोमो-

‘स्क्विड गेम 3’ की घोषणा

नेटफ्लिक्स ने ‘स्क्विड गेम 3’ एक पोस्टर जारी कर इस सीरीज की घोषणा की. इस पोस्टर में पिंक रंग के ऑउटफिट में एक शख्स जमीर पर पड़े ग्रीन ऑउटफिट के शक्श को घसीट रहा है. इसके नीचे लिखा है कि ‘आखिरी गेम के लिए तैयार हो जाएं.’ इस सीरीज का तीसरा सीजन 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. नेटफ्लिक्स पर एक और पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें तीसरे सीजन की कुछ झलक देखने को मिल रही है.

क्या होगी ‘स्क्विड गेम 3’ की कहानी?

‘स्क्विड गेम’ सीजन 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से सीजन 2 की कहानी खत्म हुई थी. दूसरे सीजन में देखने को मिला था कि गी हुन ने गेम को खत्म करने का पूरा मन बना लिया था. अब अगले सीजन यानी स्क्विड गेम 3 में देखने को मिलेगा कि प्लेयर नंबर 456 इस मौत के मंजर में फंसे लोगों को बचा पाते हैं या हार मान लेते हैं. ह्वांग डोंग-ह्युक की निर्मित इस सीरीज में सेओंग गि-हुन के रूप में ली जंग-जे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

यह भी पढ़े: Gems Movie: ताजमहल के अंदर हुई इस रशियन फिल्म की शूटिंग, 3500 करोड़ की ब्लॉकबस्टर देने वाली एक्ट्रेस बनी लीड

Exit mobile version