10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Family Man 3: ‘पाताल लोक’ फेम इस एक्टर की हुई ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में धांसू एंट्री, दिखेगा भयानक अंदाज

मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन' के दोनों सीजन सुपरहिट हुए थे. इस सीजन एक नये एक्टर की एंट्री हो गई है, जिसका नाम जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.

The Family Man 3: वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीजन सबसे पहले साल 2019 में रिलीज हुआ था. डायरेक्टर राज और डीके की जोड़ी ने इस सीरीज से धमाल मचा दिया था. उसके बाद ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन दोनों दर्शकों के बीच लेकर आए. दोनों सीजन सुपरहिट रही और इसकी लोकप्रियता देखने लायक थी. फैंस दिल थाम कर तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं और एक गुडन्यूज सामने आयी है. सीरिज में एक एक्टर की एंट्री होने वाली है.

‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में किस एक्टर की हो रही एंट्री

मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में एक्टर जयदीप अहलावत की एंट्री हो रही है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जयदीप ने सीरीज को ज्वाइन कर लिया है. एक्टर नागालैंड में शूटिंग शेड्यूल से जुड़े है और मेकर्स ने उनके किरदार के बारे में छिपा कर अभी रखा है. हालांकि उनका क्या किरदार होगा, इसके बारे मे जानकारी सामने नहीं आयी है. फिलहाल मेकर्स ने इसपर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

जयदीप अहलावत पिछली बार किस फिल्म में नजर आए थे

हाल ही में जयदीप, आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म ‘महराज’ में दिखे थे. फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार दिखा था. इस मूवी से जुनैद ने डेब्यू किया था. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.

जयदीप अहलावत ने किन-किन शोज में काम किया है

एक्टर ने ‘द ब्रोकन न्यूज’ और ‘पाताल लोक’ जैसे पॉपुलर वेब सीरीज में काम किया है, ‘पाताल लोक’ में एक्टर ने हाथी राम चौधरी का किरदार निभाया था.

‘द फैमिली मैन’ में किसने- किसने किया है काम

‘द फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शरद केलकर, श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी ने काम किया है. दूसरे सीजन में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने विलेन का किरदार निभाया था.

Also Read- The Family Man 3 में नजर नहीं आएगा ये किरदार, खुद किया खुलासा, कहा- मुझे लगता है ये सीजन…

Also Read- The Family Man Season 3: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, द फैमिली मैन 3 की शूटिंग शुरू, सामने आई ये तसवीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें