19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kerela Story से लेकर Fighter तक, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये मजेदार फिल्में, अभी नोट कर लें डेट

OTT Releases Of 2024: साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत के साथ अब ओटीटी पर जबरदस्त धमाका होने वाला है. जहां द केरल स्टोरी से लेकर फाइटर और ज़्विगेटो रिलीज के लिए लाइन में लगी हुई है. जानें कहां देख सकते हैं आप इसे...

OTT Releases Of 2024: फिल्में और वेब सीरीज देखना आजकल की लाइफ में किसे पसंद नहीं है, हर कोई वीकेंड पर अपनी पसंदीदा मूवीज को एंजॉय करता है. साल 2023 कई फिल्मों के लिए गोल्डन पीरियड जैसा रहा. जहां कई ब्लॉकबस्टर साबित हुई, वहीं कई अच्छी कहानी के बावजूद भी फ्लॉप हो गई. इसमें सबसे पहले अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ है, इस मूवी को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था और बॉक्स ऑफिस पर भी धुआंधार कमाई की थी. इसके अलावा एक और फिल्म थी, जिसने सभी का दिल जीता, वो कपिल शर्मा की ज़्विगेटो है. इस मूवी ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में परचम लहराया. हालांकि थियेटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद साल 2023 के अंत में राजकुमार हिरानी की डंकी आई, इसने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के साथ काफी अच्छी कमाई की. अगर आपने किसी वजह से अबतक ये फिल्में नहीं देखी हैं, तो अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अभी जाकर जरूर देख लें.

द केरल स्टोरी इस ओटीटी पर होगी रिलीज (The Kerala Story OTT Relese)

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की. सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. 15-20 करोड़ के बजट के साथ, इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब ये जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. जी हां ये मूवी को 12 जनवरी या 19 जनवरी, 2024 के बीच आएगी. ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बिलानी, सिद्धि इदनानी, देवदर्शनी और विजय कृष्णा ने अहम किरदार निभाए.

ज़्विगेटो ओटीटी रिलीज की तारीख (Zwigato OTT Release Date)

कपिल शर्मा-स्टारर ‘ज़्विगेटो’ की डिजिटल रिलीज काफी उत्साह पैदा कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैंस इस साल के अंत में लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म का प्रीमियर होने की उम्मीद कर सकते हैं. 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अप्लॉज एंटरटेनमेंट की ज़्विगाटो जैसी जीवन-भरी फिल्म को शुरू करना मुश्किल है. नंदिता दास द्वारा निर्देशित, ज़्विगाटो एक फूड डिलीवरी राइडर की कहानी है, जो रेटिंग और एल्गोरिदम की दुनिया से जूझता है. यह अत्यधिक सामयिक फिल्म ‘सामान्य लोगों’ के जीवन पर प्रकाश डालती है. कहानी की बनावट ही बहुत जोरदार होनी चाहिए थी, और इसके ट्रेलर से इसका वादा भी हुआ.

Also Read: Aashram 4 OTT Release Date: बॉबी देओल की आश्रम 4 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

डंकी ओटीटी रिलीज (Dunki OTT Release)

‘पठान’ और ‘जवान’ की शानदार सफलता के बाद शाहरुख खान का जलवा ‘डंकी’ के साथ जारी रहा. ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब लोग जानना चाहते हैं कि ये किस ओटीटी पर और कब रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ओटीटीप्ले की एक रिपोर्ट बताती है कि राजकुमार हिरानी की फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म डंकी के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के 2 महीने बाद ये ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

फाइटर ओटीटी रिलीज (Fighter OTT Release)

बैंग बैंग और वॉर की सफलता के बाद, फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद की ओर से निर्देशित फाइटर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पहली हवाई कार्रवाई के रूप में प्रचारित, यह वायु सेना अधिकारियों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है जो देश के दुश्मनों के खिलाफ लड़ते हैं. अब मूवी के ओटीटी डिटेल्स सामने आ गए हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. कहा जा रहा है कि थियेटर रिलीज के 2 महीने बाद ये ओटीटी पर आएगी.

मेरी क्रिसमस ओटीटी रिलीज (Merry Christmas OTT Release)

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मेरी क्रिसमस हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन क्रिटिक्स श्रीराम राघवन के निर्देशन से प्रभावित दिखे. आइए जानते हैं मैरी क्रिसमस कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. थियेटर्स में धमाल मचाने के बाद अब ‘मेरी क्रिसमस’ के नेटफ्लिक्स पर आने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि रिलीज के 2 महीने बाद ये ओटीटी पर दस्तक देगी. ‘मेरी क्रिसमस’ को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में एक साथ फिल्माया गया था. फिल्म में शानदार कलाकार हैं, जिसमें अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

Also Read: Mirzapur 3 OTT Date: इंतजार खत्म, पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर 3 इस दिन होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें