24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेब सीरीज अभी बाकी है मेरे दोस्त… साल के आखिर में ‘मिर्जापुर 3’ का चलेगा जादू, मचेगा कालीन भैया का भौकाल

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित ‘स्कैम’साल 2020 की सबसे सफल वेब सीरीज थी. कई अवॉर्ड जीत चुकी इस वेब सीरीज ने अभिनेता प्रतीक गांधी को रातों रात स्टार बना दिया था. निर्देशक हंसल मेहता की यह वेब सीरीज अपने दूसरे सीजन के साथ 2 सितंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम करेगी.

साल 2023 के सात महीने बीत चुके हैं. तीसरे पर्दे यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने इन सात महीनों में ‘ट्रायल बाय फायर’,‘सास बहू फ्लेमिंगो’,‘असुर 2’,‘फर्जी’, ‘रॉकेट बॉयज 2’, ‘स्कूप’, ‘जुबली’,‘क्लास’, ‘द नाइट मैनेजर’ जैसी एंगेजिंग वेब सीरीज से समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक की जमकर वाहवाही बटोरी है. साल खत्म होने में अब चार महीने ही बचे हैं, लेकिन बहुत कुछ खास ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में लाइनअप है. इसी की पड़ताल करता उर्मिला कोरी का यह विशेष आलेख.

रोमांस, अपराध और रोमांच से भरपूर होगी राज एंड डीके की ‘गुलाब एंड गन्स’

‘फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’वेब सीरीज फेम राज एंड डीके ओटीटी स्पेस के सबसे पॉपुलर नामों में से एक हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक हर स्टार इनकी वेब सीरीज में कास्ट होना चाहता है. 18 अगस्त को इस जोड़ी की नयी वेब सीरीज ‘गुलाब एंड गन्स’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी. 90 के बैकड्रॉप पर आधारित इस वेब सीरीज में रोमांस के जॉनर को अपराध और रोमांच के साथ मिलाया गया है. इस सीरीज में राजकुमार राव, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया अहम भूमिका में नजर आयेंगे. इस सीरीज में राजकुमार राव का लुक काफी अलग होगा. वे लंबे बालों में नजर आयेंगे. गौरतलब है कि राज एंड डीके अपनी वेब सीरीज में साउथ और बॉलीवुड के सितारों को साथ में जोड़ते रहे हैं. इनकी नयी सीरीज में साउथ स्टार दुलकर सलमान भी अहम भूमिका में होंगे.

एक और घोटाले का खुलासा करेगी ‘स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी’

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित ‘स्कैम’साल 2020 की सबसे सफल वेब सीरीज थी. कई अवॉर्ड जीत चुकी इस वेब सीरीज ने अभिनेता प्रतीक गांधी को रातों रात स्टार बना दिया था. निर्देशक हंसल मेहता की यह वेब सीरीज अपने दूसरे सीजन के साथ 2 सितंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम करेगी. इस बार की कहानी साल 2003 के स्टांप घोटाले के मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी की होगी, जिसने 18 राज्यों में बीस हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया था. इस सीरीज का चेहरा गगन देव रियार होंगे. प्रतीक गांधी की तरह गगन भी थिएटर एक्टर हैं. इस सीरीज की कहानी संजय सिंह द्वारा लिखित किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ से लिया गया है, जिन्हें उस समय घोटाले की स्टोरी को उजागर करने का श्रेय दिया जाता है.

रोहित शेट्टी की पहली कॉप यूनिवर्स वाली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’

बड़े पर्दे पर ‘सिंघम’,‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी अपनी फिल्मों से कॉप यूनिवर्स बनाने वाले निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी अब इस दुनिया को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘इंडियन पुलिस फोर्स’वेब सीरीज के माध्यम से लाने जा रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी स्टारर यह सीरीज दिवाली पर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी. रोहित शेट्टी ने यह जानकारी दी थी कि सीरीज का पोस्ट प्रोडक्शन का काम फिलहाल बचा हुआ है, जिस पर वह जल्द ही काम शुरू करेंगे. रोहित शेट्टी ने यह भी बताया कि उनकी यह वेब सीरीज भी उनकी फिल्मों की तरह पूरे परिवार के लिए होगी, जिसे बच्चे भी साथ में देख सकेंगे. यह रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज होगी.

‘मिर्जापुर 3’ साल के आखिर में मचेगा कालीन भैया का भौकाल

ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलर वेब सीरीज में शुमार ‘मिर्जापुर 3’का इंतजार दर्शक एक अरसे से कर रहे हैं. आखिरकार इस साल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर यह वेब सीरीज दस्तक दे देगी. इस सीरीज से जुड़े लोगों की मानें, तो साल के आखिर में यह सीरीज स्ट्रीम होगी. पिछले सीजन में गुड्डू भैया अपने भाई की मौत का बदला मुन्ना भैया और कालीन भैया ( पंकज त्रिपाठी ) से लेते दिखे थे. इस बार बदले की कहानी कालीन भैया की होगी. इसमें मुन्ना भैया ( द्विवेन्दु ) की पत्नी ( ईशा तलवार ) की भी अहम भूमिका होगी. गौरतलब है कि इस बार कहानी की अहम धुरी मिर्जापुर के साथ-साथ बिहार भी होगी. दद्दा त्यागी (लिलीपुट ) और उनका बेटा ( विजय वर्मा ) का किरदार भी इस बार सीरीज में अपनी खास छाप छोड़ेगा. फिलहाल, इस सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर-शोर से चल रहा है.

मॉडर्न लव और कल्चर का जबरदस्त तड़का है ‘मेड इन हेवन 2’

साल 2019 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘मेड इन हेवन’सीरीज ना सिर्फ दर्शकों को पसंद आयी थी, बल्कि प्रतिष्ठित एमी अवॉर्ड में भी नॉमिनेटेड हुई थी. पहले सीजन का एंड जिस मोड़ पर हुआ था, दर्शकों को शिद्दात से दूसरे सीजन का इंतजार है. ‘मेड इन हेवन’के पहले सीजन में तारा (शोभिता धूलिपाला) को अपने पति आदिल (जिम सर्भ) और उसकी सबसे अच्छी दोस्त फैजा (कल्कि कोचलिन) के बीच अफेयर के बारे में पता चला. उसकी जिंदगी एक अहम मोड़ पर आ खड़ी हुई. अब दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी जिंदगी कैसे आगे बढ़ेगी. क्या फैजा और आदिल अपने प्यार को आगे बढ़ायेंगे या फैजा अपनी इच्छाओं को मार तारा के लिए अपनी वफादारी को प्राथमिकता देगी? रिश्तों की यह जटिल कहानी कौन-सा मोड़ लेगी. यह दूसरे सीजन में मालूम पड़ेगा. हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर दूसरे सीजन का पोस्टर जारी किया गया. इस सीरीज की अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने लिखा था कि नया सीजन पिछले के मुकाबले और भव्य और दिलचस्प होगा. इस शो को रीमा कागती और जोया अख्तर ने बनाया है.

Also Read: August OTT Release: अगस्त में ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, एक के बाद एक रिलीज होगी ये वेब सीरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें