इन 8 वेब सीरीज का ट्विस्ट देख चकरा जाएगा दिमाग, हर एपिसोड में आएगा नया मोड़, नहीं देखा तो अभी देख डालें
कुछ लोगों को कॉमेडी सीरीज पसंद होती हैं तो कुछ को हॉरर लेकिन कुछ लोगों को प्लॉट्स और ट्विस्ट वाले वेब सीरीज पसंद होते हैं, तो अगर आप भी हैं शॉकिंग ट्विस्ट वाले सीरीज देखने के शौकीन तो ये है आप के लिए एक लिस्ट.
मिर्जापुर
पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, अली फजल और रसिका दुग्गल स्टारर मिर्जापुर एक बेहतरीन एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें माफियाओं के गुटों के बीच की लड़ाई के दिखाया जाता है. इसमें इतने खतरनाक ट्विस्टस हैं जिनकी शायद ही कोई कल्पना कर सकता है. इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गिल्टी माइंड्स
श्रिया पिलगांवकर और नम्रता सेठ स्टारर गिल्टी माइंड्स एक बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें दो परिवारों के बीच के विवाद को दर्शाया गया है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
आर्या
ये कहानी है आर्या की जो एक अकेली मां है जो गलत कामों में शामिल होकर दुनिया भर में घूमती है और साथ ही अपने बच्चों को भी संभालती है. इस सीरीज को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Breathe
अभिषेक बच्चन स्टारर breathe एक क्राइम ब्रांच ऑफिसर की कहानी है जो ऑर्गन डोनोर्ड्स के मौत के पीछे छुपे इंसान की तलाश में होता है और उसे ढूंढने के क्रम में उसे काफी चौंकाने वाले सुराग मिलते हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं
फर्जी
शाहिद कपूर और विजय सेतुपथी स्टारर ‘फर्जी’ में शाहिद एक आर्टिस्ट का किरदार निभा रहे हैं, जो पैसों और प्रिंटिंग के जादू में ऐसा खोता हैं, कि उसे सही और गलत में कोई फर्क नजर नहीं आता. ये सीरीज आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
जामताड़ा
2020 में आई सीरीज जामताड़ा एक बेहतरीन क्राइम ड्रामा है जिसमें झारखंड के जामताड़ा के एक छोटे से गांव में हो रहे ऑनलाइन स्कैम को दिखाया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Also Read: Best Web Series: द रेलवे मेन से लेकर फर्जी तक, अभी देख डालें साल 2023 की 5 बेस्ट वेब सीरीजSacred Games
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और सैफ अली खान स्टारर ये सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है जो एक पुलिस अधिकारी और उनके जीवन में आने वाली चुनौतियों पर आधारित है. इस सीरीज की कहानी के हर एक मोड़ पर कई सारे ट्विस्ट हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Made In Heaven
सोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर स्टारर ये सीरीज दो वेडिंग प्लानर्स पर आधारित है, जो दिल्ली आ कर अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना करते हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Also Read: Web Series In 2024: आश्रम 4 से लेकर मिर्जापुर 3 तक, साल 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज