इन 5 वेब सीरीज को देखकर आप हो जाएंगे इमोशनल, आंखें हो जाएंगी नम, कहानी दिल को छू जाएगी
ऐसे कई वेब सीरीज है, जिसे देखकर आप बेहद भावुक हो जाएंगे. इसकी कहानियों की खूब तारीफ हुई और हर किसी ने दिल खोलकर इसकी प्रशंसा की. चलिए आपको बताते है कौन-कौन सी ऐसी सीरीज है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दर्शकों को दुनिया भर के कंटेंट तक पहुंचने की जगह दी. अभिनेता और निर्माता अपने दर्शकों का दिल जीतने का भरपूर कोशिश करते है. कुछ वेब सीरीज ऐसे भी है, जिन्हें देखकर आप काफी भावुक हो जाएंगे. इस सीरीज की कहानियों की चर्चा हर किसी ने की और इसपर प्यार भी लुटाया. इन्हें समीक्षकों की तरफ से भी भरपूर सपोर्ट और तारीफ मिली. चलिए आपको बताते है कि इसमें कौन-कौन से वेब सीरीज शामिल है.
Aspirants
एस्पिरेंट्स सीरीज तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की यात्रा की कहानी पर केंद्रित है. सीरीज उनकी दोस्ती को दर्शाती है, और जैसे-जैसे वे सफल होने की ओर बढ़ते हैं, चीजें प्रभावित होती जाती हैं. टीवीएफ की ये सीरीज 2021 की भारतीय वेब सीरीज की सूची में टॉप पर है. 3 दोस्तों – अभिलाष, श्वेतकेतु (एसके) और गुरी, एस्पिरेंट्स की कहानी सभी बाधाओं के बावजूद, यूपीएससी उम्मीदवार होने के संघर्ष और उनकी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें नवीन कस्तूरिया, शिवांकित परिहार, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा जैसे स्टार्स ने काम किया है. ये सीरीज आपके दिल को जरूर छू लेगी.
Gullak
वेब सीरीज गुल्लक को जिसने देखा, उसने तारीफ ही की. यह एक मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है. मिश्रा ‘परिवार’- शांति (गीतांजलि कुलकर्णी), संतोष (जमील खान), ‘बड़ा बेटा’ अन्नू (वैभव राज गुप्ता) और ‘छोटा बेटा’ अमन (हर्ष मयार) ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. सीरीज के तीसरा सीजन भी आ गया है और चौथे सीजन का इंतजार है. एक छोटे से उत्तर भारतीय शहर पर आधारित, गुल्लक ने कई पुरस्कार जीते है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते है. इस सीरीज को देखकर आपके आंखों में आंसू जरूर आएंगे.
Panchayat
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और रघुबीर यादव स्टारर वेब सीरीज पंचायत को दर्शकों ने खूब पसन्द किया. इसका तीसरा सीजन इसी साल आने वाला है. एक ड्रामा कॉमेडी वेब सीरीज़ जो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है. बेहतर नौकरी पाने में असमर्थ, वह एक पंचायत कार्यालय के सचिव के रूप में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज के गांव में जाता है. वहां से एक मजेदार सफर शुरू हुआ. पंचायत में जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका निभाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो पंचायत 2 के लिए एक्टर ने प्रति एपिसोड 50,000 रुपये की फीस ली है. जी न्यूज के अनुसार, 8 एपिसोड के लिए उन्होंने कुल 4 लाख रुपये लिए थे. बता दें कि शो दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित, चंदन कुमार द्वारा लिखित और टीवीएफ द्वारा निर्मित है.
Also Read: Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी का कौन है बॉयफ्रेंड? अभिषेक मल्हान के सवाल पर बिहार की बेटी ने दिया ये जवाब
Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd.
सास बहू अचार प्रा. लिमिटेड में अंजना सुखानी, अमृता सुभाष और आनंदेश्वर द्विवेदी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सास बहू अचार प्रा. लिमिटेड, अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित, सुमन के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पति दिलीप (अनूप सोनी) से अलग हो गई है, और अपने बच्चों जूही (मनु बिष्ट) और रिशु (निखिल चावला) की कस्टडी के लिए लड़ रही है. ऐसा करने के लिए, सुमन अपने घर के बने अचार (अचार) व्यवसाय पर भरोसा करती है और आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करती है.
Ghar Waapsi
रुचिर अरुण द्वारा निर्देशित पारिवारिक ड्रामा में विशाल वशिष्ठ, अनुष्का कौशिक, आकांक्षा ठाकुर, विभा छिब्बर और अतुल श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं. डिज़्नी+हॉटस्टार वेब सीरीज़ शेखर (विशाल वशिष्ठ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेंगलुरु में अपनी उच्च-भुगतान वाली नौकरी से निकाले जाने के बाद अपने गृहनगर लौटता है. हालांकि, उसने इसे अपने परिवार से गुप्त रखने का फैसला किया. शो में ऐसा कई जगह आता है, जिसे देखकर आपको अपने परिवार की याद आ जाएगी.
Also Read: बॉलीवुड के इन 9 स्टार्स ने फैंस से छुपाए अपने असली नाम, लिस्ट देखकर हो जाएंगे हैरान