10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Made In Heaven 2: ट्रांसवुमन त्रिनेत्रा-मोना सिंह होंगी मेड इन हेवेन 2 का अहम हिस्सा, ये खास चेहरे भी दिखेंगे

'मेड इन हेवन' के बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है! मेड इन हेवन 2 का लक्ष्य परंपरा, आधुनिक आकांक्षाओं और सामाजिक मान्यताओं के बीच टकराव के चित्रण के साथ एक बार फिर दर्शकों को आकर्षित करना है. 10 अगस्त को यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम करेगी.

अमेजॉन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 10 अगस्त को यह वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम करेगी. बीते सीजन की तरह इस सीजन भी शोभिता धूलिपाल, कल्कि कोचलीन, जिम सरभ, शशांक अरोरा, अर्जुन माथुर, पुलकित सम्राट,शिवानी रघुवंशी इस सीरीज का अहम हिस्सा होंगे, लेकिन इस बार कहानी में कई नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं. जो कहानी में नए मोड़ को जोड़ेंगे. आइए जानते हैं इस सीजन के खास चेहरों के बारे में….

मेड इन हेवेन में अपने किरदार को लेकर मोना सिंह ने कही ये बात

मोना सिंह – थ्री इडियट्स और लाल सिंह चड्ढा में अपने किरदार के लिए वाहवाही बटोर चुकी मोना सिंह मेड इन हेवेन 2 में दिलचस्प किरदार को निभाती दिखायी देने वाली हैं. सीरीज के ट्रेलर लॉन्च पर मोना ने कहा कि यह एक पॉपुलर वेब सीरीज है और इसके मेकर्स में इतना बड़ा नाम जुड़ा हुआ है. उन्हें कौन मना कर सकता है. मुझे जैसे ऑफर आया. मैंने हां कह दिया. इस सीरीज की शूटिंग हमने बहुत एन्जॉय किया. ऐसा लगा जैसे एक बड़ी शादी का हिस्सा बने. इंटेंस सीन भी किया. मेरा किरदार किस तरह से लोगों को लुभाएगा. मुझे इसका इन्तजार रहेगा.

त्रिनेत्रा हलधर – डॉक्टर टर्न मॉडल त्रिनेत्रा हलधर एक अरसे से सुर्खियों में हैं. इस बार वह भी इस सीरीज का अहम हिस्सा होंगी. इस सीरीज से वह ओटीटी में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. इस सीरीज से जुड़ने पर वह बताती हैं कि मैं एमएमबीबीएस कर रही थी. अपने इंटर्नशिप में थी, लेकिन मुझे ये सीरीज करना था. क्योंकि मैं रियल लाइफ में भी ट्रांसवुमन हूं और मेरा किरदार भी उसी तरह का था. मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे यह सीरीज ऑफर हुई और आखिरकार मैं इसका हिस्सा बनी.

ये कलाकार दिखेंगे मेहमान भूमिका में

दूसरे सीज़न में कई प्रसिद्ध चेहरे सीरीज के ट्रेलर में नज़र आएंगे. अभिनेता मृणाल ठाकुर, राधिका आप्टे शिबानी दांडेकर, दिया मिर्ज़ा, समीर सोनी और संजय कपूर अतिथि कलाकार के में नज़र आएंगे.ये सामाजिक धारणाओं से जुड़ी बारीकियों को प्रस्तुत करते हुए कहानी को आगे बढ़ाएंगे. इस शो के दूसरे सीज़न में भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों में सदियों पुरानी परंपराओं, आधुनिक आकांक्षाओं और मान्यताओं के बीच के टकराव को बड़ी खूबसूरती से उजागर किया जाएगा.

Also Read: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इन फिल्मों की वजह से हुए थे पॉपुलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें