Upcoming OTT Release: जनवरी 2025 का दूसरा हफ्ता वेब सीरीज लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है. इस हफ्ते एक साथ कई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाने आ रही है, जिसमें से हिना खान की वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ और ऋतिक रोशन की ‘द रोशन्स’ जैसी सीरीज शामिल है. ऐसे में अगर आप भी अपने बोरिंग जिंदगी में थोड़ा फन लाना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं इन वेब सीरीज के नाम.
आई वांट टू टॉक
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की ‘आई वांट टू टॉक’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में एक बार फिर यह फिल्म अपना किस्मत आजमाने के लिए प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें अभिषेक के साथ-साथ जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. यह फिल्म 17 जनवरी को स्ट्रीम होगी.
चिड़िया उड़
क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘चिड़िया उड़’ वेब सीरीज 15 जनवरी 2025 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी. इसमें जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना मुख्य भूमिका में हैं. यह सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है.
गृह लक्ष्मी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ने के अपने दमदार कमबैक को तैयार हैं. 16 जनवरी को उनकी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिक ऑन पर स्ट्रीम होगी, जिसमें वह राउडी अवतार में नजर आएंगी.
द रोशन्स
ऋतिक रोशन की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन और उनके दादा राजेश रोशन की जीवन पर आधारित है.