18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT पर कहर ढाने के लिए आ रही हैं ये 5 वेब सीरीज, नाम जानकर बेसब्री बढ़ जायेगी

Upcoming Web Series In July 2024: जुलाई में ओटीटी प्लेटफार्म पर एक से बढ़कर एक धांसू वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और सस्पेंस भरपूर है. लिस्ट में मिर्जापुर से लेकर नेहा शर्मा की 36 डेज शामिल हैं.

Upcoming Web Series In July 2024: जब से ओटीटी का चलन तेज हुआ है, तब से दर्शक थिएटर पर फिल्मों के रिलीज होने का वेट करने से ज्यादा ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज के आने का वेट करते हैं. ऐसे में अगर आप भी जुलाई में आने वाली नई वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो आज हम उन वेब सीरीज के नाम बताएंगे, जिसके इंतजार में दर्शक लंबे समय से अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं.

कमांडर करण सक्सेना

जतिन सतीश वागले के निर्देशन में बनी सीरीज कमांडर करण सक्सेना 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में अर्थ अनेजा, इकबाल खान और गुरमीत चौधरी हैं. इस सीरीज की कहानी एक रॉ एजेंट की है, जो एक बहुत बड़े मिशन को सॉल्व करने के लिए लगा हुआ है.

मिर्जापुर सीजन 3

गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 का इंतजार दशक लंबे समय से कर रहे हैं. यह 5 जुलाई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी हैं. सीरीज की कहानी कालीन भैया और गुड्डू भैया के बीच चल रहे मुकाबले के इर्द गिर्द घूमती है.

Also Read Upcoming OTT Release: ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देंगी ये बाजा फाड़ फिल्में, पूरा देखे बिना उठ नहीं पाएंगे

पिल

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी सीरीज पिल 12 जुलाई को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. इस वेब सीरीज में रितेश देशमुख और पवन मल्होत्रा मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इस सीरीज की कहानी फार्मा कंपनियों में हो रही फर्जी दवाइयों की बिक्री को दर्शाता है.

शो टाइम पार्ट 2

मिहिर देसाई और अर्चित कुमार के निर्देशन में बनी सीरीज शो टाइम पार्ट 2 में मौनी रॉय, इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह सीरीज 12 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की कहानी फिल्म इंडस्ट्री के हकीकत को दर्शाता है.

Also Read जुलाई में धमाल मचाने वाली हैं यें बड़ी फिल्में, आप भी कर लीजिए डेट नोट

36 डेज

विशाल सूर्य के निर्देशन में बनी सीरीज 36 डेज 12 जुलाई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में मुख्य भूमिकाओं में नेहा शर्मा, श्रुति सेठ और शारिब हाशमी हैं. यह एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जिसमें ग्लैमर के पीछे की हकीकत को दिखाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें