29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई 2024 में ये हिंदी वेब सीरीज होगी रिलीज, खूब होगा दर्शकों का मनोरंजन

जुलाई 2024 में कई धमाकेदार हिंदी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिनमें 'मिर्जापुर सीजन 3', 'कमांडर करण सक्सेना', 'शो टाइम पार्ट 2', 'पेल', 'स्वीट होम सीजन 3', और 'एलीट सीजन 8' शामिल हैं.

जून का महीना खत्म होने वाला है अगर आप भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाले दिनों में कौन-कौन सी नई हिंदी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, तो बता दे कि इस मामले में जुलाई का महीना आपके लिये ओर भी रोमांचित होने वाला हैं, अगर आप भी ओटीटी पर मूवीज ओर वेबसेरीज देखने वालों में से है तो जुलाई का महीना आपके लिये बहुत बड़ी बड़ी सीरीज लेके आने वाला है जो अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली है.

चलिए, जुलाई 2024 में रिलीज होने वाली हिंदी वेब सीरीज की सूची पर नजर डालते हैं.

मिर्जापुर सीजन 3

जुलाई के मनोरंजन की शुरुआत होने वाली है मिर्जापुर सीजन 3 से. इसका ट्रेलर पहले ही धूम मचा चुका है और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. जुलाई के पहले सप्ताह में रिलीज होने वाला यह सीजन अपने पूर्ववर्तियों की तरह ही रोमांचक और एक्शन से भरपूर होगा. मिर्जापुर के अलावा, पहले सप्ताह में कोई और बड़ी हिंदी वेब सीरीज की घोषणा नहीं की गई है. तो, अपने कैलेंडर में तारीख नोट कर लें और इस धमाकेदार सीरीज के लिए तैयार हो जाएं.

कमांडर करण सक्सेना

डिज़्नी+ हॉटस्टार पर एक नई स्पाई एक्शन क्राइम मिस्ट्री वेब सीरीज कमांडर करण सक्सेना आने वाली है.यह सीरीज एक रॉ एजेंट की कहानी है जो एक बड़े मिशन पर है और उसे दुश्मनों के साथ-साथ भारतीय सरकार के कुछ भ्रष्ट नेताओं से भी सामना करना पड़ता है. 8 जुलाई से शुरू हो रही इस सीरीज में हमें जोरदार एक्शन और दिलचस्प ड्रामा देखने को मिलेगा.

Also read:जुलाई में धमाल मचाने वाली हैं यें बड़ी फिल्में, आप भी कर लीजिए डेट नोट

शो टाइम पार्ट 2

डिज़्नी+ हॉटस्टार शो टाइम के दूसरे भाग के साथ लेकर आ रहा है.जनवरी में रिलीज हुए पहले भाग में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इसे काफी पसंद किया गया था.शेष एपिसोड 12 जुलाई से उपलब्ध होंगे.यह सीरीज बॉलीवुड के पर्दे के पीछे की ड्रामा को उजागर करती है और कई रहस्यों को सामने लाती है.

पील

 जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 जुलाई को एक नई हिंदी क्राइम सस्पेंस थ्रिलर  पील रिलीज होने वाली है. इसमें रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं और कहानी भारत में नकली दवाइयों के मुद्दे पर आधारित है

रितेश देशमुख एक डॉक्टर के किरदार में हैं जो एक बड़े स्कैम का पर्दाफाश करने वाला है. इस सीरीज में हमें क्राइम, एक्शन और सस्पेंस का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा.

Also read:Pill Trailer Release: रितेश देशमुख करेंगे फर्जी फार्मा प्लेयर्स का पर्दाफाश! जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

स्वीट होम सीजन 3

नेटफ्लिक्स पर 19 जुलाई को स्वीट होम का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है.यह एक साइ-फाई फैंटेसी एडवेंचर हॉरर सीरीज है जिसमें मॉन्स्टर्स और एलियंस की कहानी दिखाई जाती है. इस सीरीज को भारत समेत पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया है और इसका तीसरा सीजन जुलाई की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होगा.

एलीट सीजन 8

अंत में, नेटफ्लिक्स पर 26 जुलाई को एलीट का आठवां सीजन रिलीज होने वाला है. यह एडल्ट रोमांटिक क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज अपने जटिल प्लॉट और किरदारों के लिए जानी जाती है.इस सीजन में हमें पुराने किरदारों की कहानी आगे बढ़ते हुए और नए अपराधों का खुलासा होता हुआ देखने को मिलेगा.

Also read:T20 World Cup: अमिताभ बच्चन ने नहीं देखा T20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच, कहा- टीवी नहीं देखा गया, जब मैं देखता हूं तो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें