24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 3 का अगर कर रहे इंतजार, तो ये भौकाल मचाने वाली वेब सीरीज जरूर आएंगी पसंद, स्क्रीन से नहीं हटेगी नजर

मिर्जापुर की कहानी अगर आपको पसंद आई थी और आप ऐसे सीरीज देखना चाहते है, तो आपको उन सीरीज के बारे में बताते है. इनकी कहानी देखने बैठेंगे तो, स्क्रीन से नजर नहीं हटेगी.

मिर्जापुर सीजन 3 का फैंस एक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. इसके रिलीज डेट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. मिर्जापुर सीजन 3 के आने से पहले आपको ये 5 हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज आपको देख लेना चाहिए.

Asur
Asur

वेब सीरीज असुर को जब आप देखना शुरू करेंगे तो, आपके होश उड़ जाएंगे. इसकी कहानी बेहद जबरदस्त है. असुर निखिल नायर की कहानी बताती है, जो एक फोरेंसिक विशेषज्ञ से एक शिक्षक बन जाता है. लेकिन उसके लाइफ में ऐसी घटनाएं होती है, जिसके बाद वो वापस केंद्रीय जांच ब्यूरो लौट आता है. अपने गुरु धनंजय राजपूत यानी अरशद वारसी के साथ मिलकर वो सीरियल किलर की खोज में निकलते हैं. इसके तीसरे सीजन का फैंस इंतजार कर रहे हैं. ये आपको जियो सिनेमा पर मिल जाएगा.

Khakee
Khakee

वेब सीरीज खाकी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. नीरज पांडे द्वारा निर्मित सीरीज में अविनाश तिवारी, करण और निकिता दत्ता नजर आएं है. इसके टोटल सात एपिसोड है और सातों बेहतरीन है. इसे भाव धूलिया ने निर्देशित किया है. कहानी 2000 के दशक के मध्य में बिहार के पिछड़े इलाकों पर आधारित है. इस कहानी में, एक नेक पुलिस वाला बिहार में एक क्रूर अपराधी का पीछा करता है और भ्रष्टाचार में डूबे एक घातक अपराधी और एक नैतिक लड़ाई का सामना करता है.

Ranbaaz
Ranbaaz

वेब सीरीज रंगबाज अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो ये आपको जी5 पर मिल जाएगी. रंगबाज गैंगस्टर प्रकाश शुक्ला के जीवन से प्रेरणा लेता है. सीरीज में डीडीयू के एक छात्र से लेकर भारत में दूसरा सबसे वांछित अपराधी बनने तक की उसकी यात्रा को दिखाया गया है. इसे देखकर आप बिल्कुल बोर नहीं होंगे.

Special Ops
Special ops

वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स एक जासूसी थ्रिलर है जो एक रॉ एजेंट हिम्मत सिंह की कहानी बताती है. इसमें के के मेनन एक खुफिया अधिकारी के रोल में है, जो एक आतंकवादी मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए पांच लोगों की एक टीम का नेतृत्व करता है. वो उसे लीड करता है और सभी मिलकर हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए साथ में काम करते हैं. आप इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख कर एंजॉय कर सकते हैं.

Criminal-Justice
Criminal-justice

वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस एक रोमांचक सीरीज है. इसमें पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका, मीता वशिष्ठ ने काम किया है. इसका हर एपिसोड काफी दिलचस्प है, जो आपके अपने जगह से हटने नहीं देगा. पहला सीजन साल 2019 में आया था और दूसरा सीजन 2020 में. हाल ही में इसके तीसरे सीजन का टीजर आया था. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

OTT: हॉटस्टार पर देखें ये धांसू वेब सीरीज, एक मिनट के लिए भी नहीं होंगे बोर, कहानी देख घूम जाएगा दिमाग

Gullak Season 4 OTT: TVF के ‘गुल्लक’ सीजन 4 का दिल छूने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

OTT Web Series In May: ‘पंचायत 3’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक, ये बेहतरीन सीरीज हो रही मई में रिलीज, घर बैठे करें एंजॉय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें