अपनी खूबसूरती के जाल में 100वां शिकार करने आ गई है ‘Yakshini’, OTT पर देखें प्यार और डर का खौफनाक मंजर

Yakshini Series Review: ओटीटी की मोस्ट अवेटेड सीरीज यक्षिणी आज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज में आपको रोमांस और डर दोनों का प्रॉपर मिक्सचर देखने को मिलने वाला है. आइए जानते हैं इसकी कहानी.

By Sheetal Choubey | June 15, 2024 6:25 AM
an image

Yakshini Series Review: OTT पर मोस्ट अवेटेड सुपरनैचुरल शो रिलीज हो गई है, जिसे देखने के लिए बच्चे से लेकर बड़े सभी लंबे समय से अपनी नजरे गड़ाए बैठे थे. इस शो का नाम ‘यक्षिणी’ हैं. यक्षिणी आज 14 जून 2024 को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, बांग्ला और मराठी भाषा में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है. यक्षिणि का निर्देशन तेजा मारनी ने किया है.

हालांकि, इससे पहले भी टीवी पर कई ऐसे सुपरनैचुरल शोज आएं हैं, जैसे नागिन, पिशाचिनी और ब्रह्मराक्षस. लेकिन इस बार मेकर्स अलग कांसेप्ट लेकर आएं हैं, जिसे देखने के बाद दर्शकों की खुशी सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि यक्षिणी में क्या कुछ खास है.

कैसे है यक्षिणी की कहानी?

यक्षीणी एक तेलुगु वेब सीरीज है, जिसमें यक्षिणी एक सामान्य पुरुष से प्यार कर बैठी है. जिसकी वजह से अलकापुरी के नियमों का उल्लंघन होता है और फिर उसे श्राप मिलता है, कि अगर उसे अलकापुरी में वापस आना है, तो उसे अपनी खूबसूरती का फायदा उठाकर 100 ऐसे पुरुषों का कत्ल करना होगा जिसे अपनी जान की बिल्कुल भी परवाह न हो. जिसके बाद यक्षिणी अपने 99 शिकार का कत्ल करने में सफल हो जाती है और अपने 100वें शिकार को ढूंढने में जुट जाती है. इस दौरान उसे एक ऐसा पुरुष मिलता है, जो शादी से बहुत दूर भागता है लेकिन जब उसकी मुलाकात यक्षिणी से होती है तब वह उसके प्यार में पड़ जाता है. वैसे मैं यह देखना बिल्कुल दिलचस्प रहेगा कि क्या यक्षिणी अपने मिशन में सक्सेसफुल हो पाती है और अलकापुरी वापस लौटी है या नहीं? सभी तरह के सवालों के लिए दर्शकों को फटाफट डिजनी हॉटस्टार पर जाना होगा.

Also Read OTT releases this week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी

यक्षिणी स्टार कास्ट

यक्षिणी में लक्ष्मी मंचू ज्वालामुखी का, राहुल विजय कृष्ण का, वेदिका माया यानी यक्षिणी का किरदार निभा रही हैं. इनके अलावा सीरीज में जैमिनी सुरेश, श्रीनिवास, तेज काकूमनु, दयानंद रेड्डी, तेनाली शकुंतला, ललिता कुमारी, प्रनिथा, त्रिनाथ, नवीन नैनी, हनुवीर, सई किरण जैसे कई एक्टर्स नजर आएंगे.

यक्षिणी क्या होती है?

यक्षिणी सीरीज देखने के बाद आपके मन में एक ही सवाल उठने वाला है कि आखिर यक्षिणी है कौन? तो हम आपको बता दें कि यक्षिणी एक देवदूत है, जो मंदिर की रक्षा करती है. इनके देवता भगवान कुबेर होते हैं. वह इतनी खूबसूरत होती हैं कि कोई भी पुरुष इनके प्यार में पड़ जाएगा. यक्षिणी का जिक्र रामायण और महाभारत जैसी पौराणिक कथाओं में किया गया है.

Exit mobile version