Indian Idol 12 शो जीतने से पहले क्या करते थे पवनदीप राजन? अरुणिता कांजीलाल संग रिलेशनशिप पर कही ये बात

Prabhat Khabar Digital Desk

logo_app

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन शो खत्म होने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में अरुणिता कांजीलाल संग उनका म्यजिक वीडियो मंजूर दिल रिलीज हुआ था जिसपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया.

pawandeep rajan | instagram

logo_app

सिंगर उत्तराखंड की खूबसूरत जगह चंपावत के रहनेवाले हैं और वो म्यूजिक बैकग्राउंड से आते हैं क्योंकि उनके पिता सुरेश राजन राज्य में कौमनी लोक गायक के रूप में जाने जाते हैं. उनकी बहन ज्योतिदीप राजन भी सिंगर हैं.

pawandeep rajan | instagram

logo_app

पवनदीप न सिर्फ एक अच्छे सिंगर हैं, बल्कि अलग अलग वाद्ययंत्र बजाने में भी उन्हें महारत हासिल है. यहां तक कि जब वह सिर्फ 2 साल के थे, तब उन्होंने सबसे कम उम्र के टेबल प्लेयर का पुरस्कार भी जीता था.

pawandeep rajan and neha kakkar | instagram

वो चंडीगढ़ के रैट बैंड में लीड सिंगर के रूप में प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें पारस रोरियाल, पवन भट्ट और विशांत नागरा भी शामिल हैं. उन्होंने 2015 में द वॉयस इंडिया से टीवी डेब्यू किया और 50 लाख की पुरस्कार राशि, एक म्यूजिक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट और एक कार जीती.

pawandeep rajan | instagram

इंडियन आइडल 12 में शामिल होने से पहले, उनके नाम पर पहले से ही कुछ एल्बम थे और उन्होंने फिल्मों के लिए गाने गाए और दुबई, थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और अन्य सहित संगीत कार्यक्रमों के लिए 13 से से ज्यादा देश-विदेश में यात्राएं की.

pawandeep rajan | instagram

हाल ही में उन्होंने अरुणिता कांजीलाल के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कहा था कि, वे दोनों करीबी दोस्त हैं और एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal | instagram

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों के बीच कोई लव एंगल नहीं है. पवनदीप ने कहा कि सभी इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट ने शो में एक साथ काफी अच्छा समय बिताया और एक खूबसूरत रिश्ता बनाया.

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal | instagram