भारत के राष्ट्रगान की रचना रविंद्रनाथ टैगोर ने की थी. उन्हें इसका पहला ड्राफ्ट साल 1908 में लिखा था. पांच पाराग्राफ वाला ये गीत 1911 में पूरा हुआ. 27 दिसंबर 1911 को इसे पहली बार कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था. राष्ट्रगान मूल रूप से बांग्ला भाषा में लिखा गया था. इसका पहला प्रकाशन साल 1912 में तत्वबोधिनी नाम की पत्रिका में हुआ था. इस वीडियो स्टोरी में जानेंगे कि हमारे राष्ट्रगान का मतलब क्या है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur