आपकी पसंदीदा धारावाहिक रामायण के राम-सीता-लक्ष्मण और रावण आजकल कहां हैं, क्या करते हैं
इस वीडियो स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि रामायण के ये मुख्य किरदार आ कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
रामानंद सागर की रामायण. ऐसा धारावाहिक जिसके प्रसारित होने के समय इंडिया खुद ब खुद लॉकडाउन में चला जाता था. लोग घरों में कैद हो जाते थे. सड़कें और गलियां सुनसान हो जाया करती थीं. घर की वरिष्ठ महिलायें टीवी के आगे अगरबत्तियां जला देती थीं. बुजुर्ग बहुओं से कहते थे कि पल्लू सर पर रख लो. ऐसा धारावाहिक जिसने इसमें लीड रोल निभाने वाले कलाकारों को आम जनता की नजरों में पूजनीय बना दिया. इसके सभी किरदारों ने ऐसी भूमिका निभाई कि सदा के लिये लोगों की नजरों में राम, लक्ष्मण और सीता बन गये. छवि बदली नहीं जा सकी. इस वीडियो स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि रामायण के ये मुख्य किरदार आ कहां हैं और क्या कर रहे हैं