23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी Ekta Kapoor से शादी करने के लिए तैयार थे Karan Johar!, इंटरव्यू में करण ने किया था खुलासा

Karan Johar और एकता कपूर दोनों इंडस्ट्री के जाने-माने नाम हैं. दोनों ने कैमरे के पीछे रहते हुए भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी है.

करण जौहर (Karan Johar) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) दोनों इंडस्ट्री के जाने-माने नाम हैं. दोनों ने कैमरे के पीछे रहते हुए भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी है. अक्सर दोनों को पार्टी, चैट शो और सोशल इवेंट्स में साथ-साथ देखा जाता है. वहीं, दोनों के बीच बहुत सारी चीजें कॉमन है, जैसे दोनों ने अभी तक शादी नहीं की और दोनों सरोगेसी से पैरंट्स बने हैं. लेकिन एक वक्त था जब दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई था. सबको उम्मीद थी कि दोनों एक दिन जरुर शादी करेंगे.

Also Read: फैन ने Raveena Tandon से पूछा- अगले जन्म में मुझसे शादी करेंगी? तो अभिनेत्री ने दिया दिलचस्प जवाब

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने खुद इसका खुलासा किया था. करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘अगर मुझे और एकता को सही पार्टनर नहीं मिलते तो हम दोनों एक-दूसरे से ही शादी कर लेंगे. मेरी और एकता की शादी से किसी को खुशी हो या ना हो, लेकिन मेरी मां को काफी खुशी होती. क्योंकि, अगर मेरी और एकता की शादी होगी तो उन्हें एकता के सीरियल्स में आगे क्या होगा पहले से पता चल जाएगा.’

बता दें कि एकता और करण एक दूसरे के क्लोज फ्रेंड हैं. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर रिएक्शन देते रहते है. हाल ही में करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें वो सफेद बालों में दिखाई दे रहे थे.

तसवीर शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, ”मुझे पता है कि मेरी एक्टिंग मौजूदा वायरस से भी डरावनी है लेकिन दूसरे चांस की उम्मीद करने में कोई बुराई नहीं है. इसलिए सभी कास्टिंग निर्देशकों, जोखिम उठाने वाले सभी फिल्म निर्माताओं और आसानी से खुश होने वाले दर्शकों के लिए मैं एक घोषणा करने जा रहा हूं कि मैं पिता का रोल निभाने के लिए तैयार हूं! (अब 48 की उम्र में एक खराब ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मैं विशेष पसंद नहीं दिखा सकता).”

Also Read: क्या Shahid Kapoor का Bani J से था अफेयर? इस एक्ट्रेस से ब्रेकअप के बाद बढ़ी थीं नजदीकियां

एकता कपूर ने करण जौहर की इस तसवीर पर कमेंट कर उन्हें मिस्टर बजाज का रोल ऑफर किया. एकता ने कमेंट कर लिखा, ”मेरा एक सीरियल पहले से ही चल रहा है, ऋषभ बजाज के बाल सफेद हैं और वो हॉट भी हैं, हम चेहरे बदलते रहते हैं, प्लीज टीवी में आ जाओ, यहां खुश करना ज्यादा आसान है.” वहीं, करण के इस तसवीर पर कृति सेनन ने लिखा, ‘परफेक्ट पाउट के साथ पिता.’ तो वहीं एक्टर अनिल कपूर ने लिखा ‘मेरे पेट पर क्यों लात मार रहे हो सर…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें