Loading election data...

नेहा मेहता ने जब Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के लिए छोड़ दिया था फिल्ममेकिंग का कोर्स

इसके बाद नेहा मेहता कुछ नया करना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने न्यूयॉर्क में फिल्ममेकिंग का कोर्स करने का मन बना लिया. न्यूयॉर्क जाने की सारी तैयारियां हो चुकी थीं

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 1:29 PM

नेहा मेहता सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि मेहता के किरदार के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस 8 साल की लंबी अवधि तक इस लोकप्रिय सिटकॉम का हिस्सा थीं, लेकिन उन्होंने 2020 में शो छोड़ दिय. उन्होंने 2001 में टीवी धारावाहिक ‘डॉलर बहू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. नेहा का परिवार उनके अभिनय करियर के पक्ष में नहीं था लेकिन उन्होंने किसी तरह उन्हें मना लिया.

वोकल और ड्रामा में किया है डिप्लोमा

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, नेहा एक गुजराती लेखिका की बेटी हैं, इसलिए वो हमेशा साहित्य से जुड़ी रहीं. नेहा ने वोकल और ड्रामा में डिप्लोमा किया है. इसके अलावा उन्होंने शास्त्रीय नृत्य में मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की डिग्री भी हासिल की और इसके बाद वो फिर थिएटर में शामिल हुईं.

तारक मेहता के लिए छोड़ दी फिल्ममेकिंग

इसके बाद नेहा मेहता कुछ नया करना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने न्यूयॉर्क में फिल्ममेकिंग का कोर्स करने का मन बना लिया. न्यूयॉर्क जाने की सारी तैयारियां हो चुकी थीं और इस बीच उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने अंजलि के रोल के लिए उनसे संपर्क किया. उनके परिवार ने नेहा को इस पर काम करने की सलाह दी. इसलिए उन्होंने शो में काम करने के लिए हामी भरी. इस शो से उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि नेहा मेहता को अंजलि भाभी के नाम से जाना जाने लगा.

Also Read: किच्चा सुदीप को कपिल देव से मिला बेहद नायाब सरप्राइज, एक्टर ने तसवीर शेयर कर लिखा- उम्मीद नहीं थी…
मेकर्स पर लगाये आरोप

हालांकि उनके शो छोड़ने की वजह सामने नही आईं. अब नेहा मेहता ने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि 2 साल के बाद भी उन्हें बकाया पैसा नहीं मिला है. वहीं मेकर्स ने इसका जवाब देते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा कि, हम अपने कलाकार को अपना परिवार मानते है. हमने औपचारिकताएं पूरी करने के लिए नेहा मेहता से कई बार संपर्क किया है. निर्माताओं के बारे में झूठे आरोप लगाने के बजाय हमारे ईमेल का जवाब दें, जिन्होंने उन्हें 12 साल की प्रसिद्धि और करियर दिया है.

Next Article

Exit mobile version