12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब कपिल शर्मा की ‘भूरी’ सिगरेट पीती कैमरे में हुई थी कैद, सोशल मीडिया पर हुआ था हंगामा, फिर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात

Sumona Chakravarti smoking photo : टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भूरी के किरदार में नजर आती है. एक्ट्रेस आये दिन अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर कर फैंस का दिल चुरा लेती है. लेकिन एक समय ऐसा था जब भूरी के एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. इस वीडियो में एक्ट्रेस सिगरेट के कश लगाती नजर आई थी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Sumona Chakravarti smoking photo : टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भूरी के किरदार में नजर आती है. एक्ट्रेस आये दिन अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर कर फैंस का दिल चुरा लेती है. लेकिन एक समय ऐसा था जब भूरी के एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. इस वीडियो में एक्ट्रेस सिगरेट के कश लगाती नजर आई थी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

सुमोना चक्रवर्ती को उस वक्त सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया था जब उनका द कपिल शर्मा शो के सेट पर सिगरेट पीने का वीडियो सामने आया था. सिगरेट पीते हुए एक्ट्रेस की तसवीरों ने खूब सुर्खियों बटोरीं थी. हालांकि जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि, कैसे उन्होंने सिगरेट से दूरी बना ली है और अब वह किस तरह की जिंदगी जी रही हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा था,’ ‘I quit, did you?’ का पोस्‍टर शेयर किया और इस लत से छुटकारा पाने की कहानी भी सुनाई थी. उन्होंने लिखा था, दो साल एक बेहद खास दोस्‍त के जन्‍मदिन पर मैंने स्‍मोक करना छोड़ दिया. मैंने यह फैसला अचानक और एकदम से लिया. मैंने इसके लिए कोई निकोटिन पैच, वेप या किसी दूसरी चीज की मदद नहीं ली.’

Also Read: हिना खान ने शेयर की ट्रेडिशनल लुक में तसवीरें, मुस्कान देख फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

उन्‍होंने आगे लिखा था,’ इसके बाद से मैंने सिगरेट को छुआ तक नहीं. क्या ये मुश्किल था ? हां ये बहुत मुश्किल था. अब मेरा शरीर भी स्‍मोकिंग को रिजेक्‍ट करता है. अब मैं उस कमरे में खड़ी नहीं रह सकती जहां कोई स्‍मोक कर रहा है.’ अभिनेत्री ने लिखा था,’ जैसा कि जॉन ग्रीन ने कहा है, किसी चीज को छोड़ना बेहद मुश्किल होता है जबतक आप इसे छोड़ न दें और इसके बाद यह दुनिया की सबसे आसान काम बन जाता है.’

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : रेड लिपस्टिक में ‘भिड़े’ की बेटी सोनू ने दिखाया दिलकश अंदाज, VIDEO वायरल

सुमोना ने आखिर में लिखा था,’ मैं यह सब इसलिए शेयर कर रही हूं क्‍यो‍कि एक कलाकार होना मेरी जिंदगी का अहम हिस्‍सा है. लोग हमें फॉलो करते हैं, प्‍यार करते हैं, पसंद करते हैं, तारीफ करते हैं, आलोचना करते हैं. उम्‍मीद है मेरा यह पोस्‍ट लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगी.’ बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ ने उन्हें हर घर में नई पहचान दिलाई है. शो में कपिल से उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसन्द आती है. उन्‍होंने कई फिल्‍मों और टीवी सीरियल्‍स में काम किया है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें