दिलीप जोशी साल 2008 से बेहद सफल शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल चंपकलाल गड़ा का किरदार निभा रहे हैं. शो के प्रति दर्शकों का प्यार ही है कि शो टीआरपी लिस्ट में छाया रहता है. हालांकि दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने साल 2020 में खुलासा किया था कि शो के लेखन को समय पर नुकसान हुआ था क्योंकि उन्हें लगा था कि कुछ एपिसोड ‘जहां तक हास्य का संबंध है’ के निशान तक नहीं थे.
एक पॉडकास्ट में कॉमेडियन सौरभ पंत से बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा था कि, जैसा कि लेखकों पर हर दिन एपिसोड देने के लिए दबाव डाला जाता है, कंटेंट की क्वालिटी को नुकसान होता है. उन्होंने कहा था, “जब आप क्वांटीटी देखते हैं, तो कहीं न कहीं क्वालिटी सफर होती ही है. पहले हफ्ते में हम करते थे और राइटर्स के पास बहुत टाइम होता था. चार एपिसोड लिखे, दूसरे एपिसोड अगले चार महीने शूट करना है.
उन्होंने आगे कहा, “अभी ये लगभग एक फैक्ट्री की तरह हो गया है. हर दिन लेखकों को नए सब्जेक्ट खोजने पड़ते हैं. आखिरकार वे भी इंसान हैं. मैं मानता हूं कि सभी एपिसोड उसी के नहीं हो सकते. जब आप इतने लंबे समय से एक डेली शो कर रहे हैं. मुझे लगता है कि जहां तक हास्य का सवाल है, कुछ एपिसोड सही नहीं हैं. “
इससे पहले भी जेठालाल के शो छोड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने कहा था कि, “मेरा शो एक कॉमेडी शो है और इसका हिस्सा बनना मजेदार है. इसलिए जब तक मैं इसका आनंद लेता हूं, तब तक मैं इसे करता रहूंगा. जिस दिन मुझे ऐसा लगता है. मैं अब इसका आनंद नहीं ले रहा हूं, मैं आगे बढ़ूंगा.”
Also Read: नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी कृति सेनन की बहन नुपुर, सामने आई ये डिटेल्स
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो का प्रसारण 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था. यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय सिटकॉम है. शो ने पहले कई सारी उपलब्धियां हासिल की हैं. शो सफलतापूर्वक 3000 एपिसोड पूरे कर चुका है. टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो होने के नाते यह शो जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.