16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramayan: जब बच्‍चों को आशीर्वाद दिलवाने सेट पर पहुंच गईं थीं आदिवासी महिलाएं

when tribal women reached Ramayan set to bless the children from Arun Govil: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) लॉकडाउन के दिनों में एक बार फिर दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया. पहले की तरह ही लोगों ने इस शो के प्रति खूब प्‍यार लुटाया. अब यह सीरीयल स्‍टार प्‍लस चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है. ऐसे में 1987 में पहली बार प्रसारित हुए शो से जुड़े कलाकारों और उनसे जुड़ी कहानियों लगातार चर्चा में हैं.

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ (Ramayan) लॉकडाउन के दिनों में एक बार फिर दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया. पहले की तरह ही लोगों ने इस शो के प्रति खूब प्‍यार लुटाया. अब यह सीरीयल स्‍टार प्‍लस चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है. ऐसे में 1987 में पहली बार प्रसारित हुए शो से जुड़े कलाकारों और उनसे जुड़ी कहानियों लगातार चर्चा में हैं. अब रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर (Prem Sagar) ने इससे जुड़ा एक किस्‍सा शेयर किया है.

हाल ही में जूम से प्रेम सागर सहित रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) और लक्ष्‍मण का किरदार निभानेवाले सुनील लहरी (Sunil Lehri) मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान प्रेम सागर ने बताया कि, ‘जब हम उमरगांव ( मुंबई से चार घंटे की दूरी पर स्थित) में रामायण की शूटिंग कर रहे थे तो कुछ आदिवासी महिलाएं अपने बच्‍चों को लेकर वहां पहुंच गई थीं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ वे महिलाएं राम (अरुण गोविल) को ढूंढ़ रहीं थीं. जैसे ही उन्होंने अरुण गोविल को देखा, अपने बच्‍चों को उनके पांव के पास रख दिया और कहा कि हमारे बच्चों को आशीर्वाद दें. उन महिलाओं की नजर में वह साक्षात् राम भगवान थे. उनका ऐसा सम्‍मान देखकर वहां सेट पर मौजूद हर शख्‍स हैरान रह गया था. इससे पता चलता है कि लोग हमारे काम को किस तरह से ले रहे हैं.’

मौजूदा समय में लोगों से मिल रही प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि, ‘ कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्‍द नहीं है. उस समय (1987) में लोगों ने खूब प्‍यार दिया. आज की युवा पीढ़ी भी इस सीरीयल को बेहद पसंद कर रही है. आज सोशल मी‍डिया का जमाना है ऐसे में लोगों की प्रतिक्रियाएं हमें तुरंत पता चल रही है. यह हमारे लिए सम्‍मान की बात है.’

Also Read: Ramayan को लेकर कश्मीरी फकीर ने की थी ये भविष्‍यवाणी, Ramanand Sagar के बेटे का खुलासा

रामायण से जुड़ी कई दिलचस्प बातें रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने अपनी किताब में साझा किया है जो उन्होंने अपने पिता के जीवन पर लिखी है- एन एपिक लाइफ: रामानंद सागर: फ्रॉम बरसात टू रामायण (An Epic Life: Ramanand Sagar: From Barsaat to Ramayan).

बता दें कि, रामानंद सागर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित “रामायण” पहली बार 1987 में प्रसारित हुई थी और वर्षों से यह लोगों के दिलो में राज कर रहा है. इस शो में भगवान राम के रूप में अरुण गोविल, देवी सीता का किरदार दीपिका चिखलिया और लक्ष्‍मण का किरदार सुनील लहरी निभाया था. इनके अलावा मंथरा के रूप में ललिता पवार, अरविंद त्रिवेदी ने रावण और दारा सिंह ने हनुमान के रूप में अभिनय किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें