Anupama फेम रुपाली गांगुली से जब बाइकसवारों ने किया था बदतमीजी, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Prabhat khabar Digital

logo_app

सीरियल ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली शो के बाद काफी पॉपुलर हो गई हैं. फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहते है.

| instagram

logo_app

रुपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए एक भयानक हादसे के बारे में बताया था. एक्ट्रेस जब अपने बेटे को स्कूल ले जा रही थी, तो उनकी कार पर दो बाइकसवारों ने हमला कर दिया था.

| instagram

logo_app

दरअसल, साल 2018 में जब रुपाली अपने बेटे को कार से स्कूल ले जा रही थी, तो गलती से एक बाइक को धक्का लग गया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे माफी मांगी. लेकिन दोनों बाइकसवारों ने उनसे बदतमीजी करने लगे.

| instagram

बाइकसवारों ने उनका कार के शीशे तोड़े और धमकी देना शुरू कर दिया. इस दौरान एक्ट्रेस और उनका बेटा काफी डर गए थे. रुपाली को हाथ में चोट भी आई थी.

| instagram

इस पूरे घटना के बारे में रुपाली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लिखा था. रुपाली ने इसके बारे में एफआईआर भी करवाया था, जिसके बाद वो दोनों पकड़े गए थे.

| instagram

रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हुए है.

| instagram

रुपाली सेट से अपने को- स्टार के साथ तसवीरें और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को अपडेट देती रहती है. शो में उनकी जोड़ी वनराज के साथ काफी पसन्द की जाती है.

| instagram