Baba Siddique funeral Date And Time: बाबा सिद्दीकी की मौत से पूरी मुंबई दहल गई है. देर रात 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. जैसे ही बाबा की मौत की खबरें उनके दोस्तों और परिवार वालों को लगी सभी का दिल थक सा हो गया. देर रात तक अस्पताल में तमाम फिल्म स्टार्स और राजनीति के बड़े नामों उन्हें देखने पहुंचे. हालांकि डॉक्टर ने सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया. सिद्दीकी की मौत से मुंबई में जगह-जगह पर पुलिस तैनात है. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर बताया कि कब और कहा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जानिए कब और कहां दफनाएं जाएंगे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी की मौत से मुंबई में सन्नाटा पसरा हुआ है. सिद्दीकी के बेटे जीशान ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘अत्यंत दुख के साथ हम आपके सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय बाबा सिद्दीकी विधायक जीशान सिद्दीकी, डॉक्टर अर्शिया सिद्दीकी के पिता और श्रीमति शहजीन सिद्दीकी के पति का स्वर्गवास हो गया है. उनका नमाज़ ए जनाज़ा आज 13 अक्टूबर रविवार शाम 7 बजे मगरिब की नमाज के बाद मकबा हाइट्स, 15 ए पाली रोड पाली नाका, बांद्रा (ड्ब्लू) में होगा. दफन- आज 13 अक्टूबर, रविवार रात 8:30 बजे बड़ा कब्रिस्तान, मरीन लाइन्स स्टेशन के सामने किया जाएगा. सिद्दीकी की मौत से इस समय हर कोई हैरान है. क्योंकि इस तरह से मुंबई जैसी जगह पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी जा रही है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या का ली लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बताया जा रहा था लेकिन एक सोशल मीडिया पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने खुद ही इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. इस घटाने के बाद से मुंबई में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.